भागलपुर : भारती एयरटेल ने भागलपुर जोन के दो रिटेलर्स के बच्चों को नवरत्न स्कॉलरशिप दिया. समारोह आयोजित कर जोनल बिजनेस मैनेजर अजय कटियार ने 12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. श्री कटियार ने बताया द नवरत्न लिटिल स्कॉलर्स अवार्ड के लिए देश के एक से 12 वीं कक्षा के 12,500 बच्चों ने आवेदन किया था, इसमें 600 बच्चों का चयन किया गया.
दो चयनित बच्चे किशनगंज की आठवीं कक्षा की छात्र अनिशा कुमारी साहनी और बांका के दूसरी कक्षा का छात्र नीतीश आनंद है. मौके पर जिला बिजनेस मैनेजर सुभ्रजीत मित्र, मार्केटिंग मैनेजर रणवीर झा, तपन, भवानी, अंबरीश आदि उपस्थित थे.