बरात गाड़ियां भी फंसी, मौका मिलते ही दूसरे रास्ते निकली
Advertisement
एक किलोमीटर तक लग गयी ट्रक की कतारें
बरात गाड़ियां भी फंसी, मौका मिलते ही दूसरे रास्ते निकली भागलपुर : तीनपुलिया के आगे सेंट टेरेसा स्कूल व बाइपास के समीप दो बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गयी थी. इससे छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें सड़क पर लग गयी. 15 मिनट के दौरान खासकर […]
भागलपुर : तीनपुलिया के आगे सेंट टेरेसा स्कूल व बाइपास के समीप दो बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गयी थी. इससे छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें सड़क पर लग गयी. 15 मिनट के दौरान खासकर ट्रक की लंबी कतारें लग गयी और एक किलोमीटर तक ट्रक खड़ी हो गयी. इसमें कहीं बराती गाड़ी तो कहीं आम सवारी गाड़ी फंस गयी थी. मृतक के परिजन इतने टूट गये थे, कुछ बोलना उनके लिए असहनीय हो गया था. स्थिति सामान्य थी. आम लोग बराती गाड़ियों को दूसरे रास्ते से निकलने में मदद कर रहे थे. किशनगंज से आ रही दूल्हा की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच गयी थी. लोगों ने सहानुभूति जताते हुए उसे दूसरे रास्ते से निकलने को कहा. इतना ही नहीं सभी ने गाड़ी चालक को दूसरा रास्ता बता दिया, ताकि कहीं जाम नहीं फंस जाये.
पहली बार निकलेगा एक साथ जनाजा. घटना स्थल पर मृतक के मोहल्ले के लोग दु:ख के साथ कह रहे थे. पहली मर्तबा होगा, जब दो युवकों का एक साथ जनाजा निकलेगा. यह सुनते ही आसपास के लोग गम में डूब गये. लोगों का कहना था अभी दोनों लड़के ने अपनी असली जिंदगी शुरू भी नहीं की थी बड़ा हादसा हो गया. एक मृतक अमीर खुशरू के पिता अंजूम इतना टूट गये थे, कि पहली बार घटना स्थल पर पहुंचकर लौट गये. एक्सीडेंट में मृत बेटे का वीभत्स शरीर देखकर डर गया और वह लौट गया. फिर अन्य परिजनों से समझा-बुझाकर फिर घटना स्थल पर पहुंचाया. सभी यह ढाढ़स दे रहे थे, कि अब वह लौटकर नहीं आयेगा. रोने और छाती पीटने से कुछ नहीं होगा. धैर्य से काम लें. अब जो प्रक्रिया है, उसे पूरी करें. सब मिलकर पूरा सहयोग करेंगे. मृतक के हमउम्र युवकों की टोली भी घटना स्थल पर पहुंच गये थे.
सड़क पर ट्रक खड़ा करने का लगा रहे थे आरोप. मृतक के परिजन बीच सड़क पर ट्रक खड़ी करने को ही इस मामले काे बड़ा जिम्मेवार मान रहे थे. लोगों का कहना था पुलिस ट्रक खड़ी कराकर पैसा वसूली करते हैं. कुछ युवक मामले को तूल देने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें किसी का सहयोग नहीं मिला. फिर सभी मृतक का शव उठाने के प्रयास में जुट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement