21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी को जा रहा 23 बोरा गेहूं पकड़ाया

सन्हौला : सनोखर थाना क्षेत्र के टीकाचक गांव के पास सोमवार की रात कालाबाजारी के लिए भेजे जा रहे जनवितरण के अनाज को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीण संतोष भगत,चंदन सिंह, सुनील सिंह, पप्पू साह, गुरुदेव पासवान,बबलू पासवान, हीरा मंडल, दीपक भगत, महेश दास आदि ने बताया कि सिलहन गांव स्थित […]

सन्हौला : सनोखर थाना क्षेत्र के टीकाचक गांव के पास सोमवार की रात कालाबाजारी के लिए भेजे जा रहे जनवितरण के अनाज को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीण संतोष भगत,चंदन सिंह, सुनील सिंह, पप्पू साह, गुरुदेव पासवान,बबलू पासवान, हीरा मंडल, दीपक भगत, महेश दास आदि ने बताया कि सिलहन गांव स्थित डीलर शंकर यादव की पीडीएस दुकान से गेहूं लोड कर एक ऑटो सनोखर बाजार की ओर जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने अनाज लदे ऑटो काे खदेड़कर टीकाचक गांव के पास पकड़ा और इसकी सूचना सनोखर थाना को दी. मौके पर थाना की पुलिस ने पहुंचकर अनाज लदा ऑटो जब्त कर लिया. ऑटो पर जनवितरण दुकान का 23 बोरा गेहूं था. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी.

सूचना मिलने पर पीरपैंती के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व कहलगांव के एजीएम डीलर शंकर यादव की दुकान पर जांच के लिए पहुंचे, लेकिन डीलर दुकान पर नही पहुंचा. पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष भगत के सामने संबधित पदाधिकारियों ने डीलर के गोदाम को सील कर दिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि अगले दिन जांच की जायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी डीलर ने कालाबाजारी की थी.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पदाधिकारियों द्वारा डीलर की दुकान व गोदाम की जांच की प्रतीक्षा की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अनादीपुर मवि में एक साल में चौथी बार चाेरी, एनएच जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें