परेशानी4ठंड के मौसम में घटा लोड, फिर भी कट रही बिजली
Advertisement
छह घंटे बिजली की मनमानी कटौती
परेशानी4ठंड के मौसम में घटा लोड, फिर भी कट रही बिजली भागलपुर : गर्मी जब चरम पर थी तो बिजली कंपनी ओवरलोडिंग और कटौती के नाम पर लोगों को अंधेरे में रखती थी. अब ठंड के मौसम में जब लोड कम रहता है, जब भी बिजली कंपनी लोगों को अंधेरे में रख रही है. पिछले […]
भागलपुर : गर्मी जब चरम पर थी तो बिजली कंपनी ओवरलोडिंग और कटौती के नाम पर लोगों को अंधेरे में रखती थी. अब ठंड के मौसम में जब लोड कम रहता है, जब भी बिजली कंपनी लोगों को अंधेरे में रख रही है. पिछले दिनों रात में एक घंटा होनेवाली कटौती अब तीन से चार घंटे तक हो रही है. ठंड में घरों में कूलर और एसी बंद हो जाते हैं, फिर भी बिजली कंपनी के हिसाब से डिमांड कम नहीं हुई.
सीएमडी का आदेश ताक पर : बिजली के लिए फ्रेंचाइजी एरिया भागलपुर सेंट्रल सहित अलीगंज व कहलगांव विद्युत सब डिवीजन में अभी परेशानी बरकरार है. सीएमडी ने बिजली की समस्या से निजात दिलाने की पहल की, लेकिन बिजली कंपनी ने उनके आदेश को भी ताक पर रख दिया है. दिन की कटौती की तो कोई सीमा पहले से ही नहीं थी, पर अब रात में भी अघोषित कटौती होने लगी है. दिन-रात मिला कर लगभग पांच से छह घंटे की कटौती की जा रही है. इन दिनों रात को होने वाली कटौती का अब कोई तय वक्त नहीं रह गया है.
दोपहर की कटौती सिरदर्द : रात की कटौती ने नाक में दम तो कर रखा ही है, दिन की कटौती भी लोगों को चैन नहीं लेने दी रही. कभी सुबह 9 बजे, तो कभी 10 बजे तो कभी साढ़े 10 बजे बिजली काट दी जा रही है. इसके आने का भी कोई तय वक्त नहीं रह गया है. दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच कभी भी लाइट आ-जा रही है. इससे पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. विक्रमशिला फीडर को दोपहर साढ़े 11 बजे बंद किया, तो दो बजे तक ही चालू हो सका है.
फॉल्ट का अंबार दक्षिणी एरिया : बिजली कटौती की मार सबसे ज्यादा दक्षिणी एरिया के लोगों पर पड़ रही है. आये दिन इस एरिया के लोगों को फॉल्ट से जूझना पड़ता है. हर दूसरे दिन इस एरिया में कोई न कोई फॉल्ट हो ही जाता है.
हर 10 मिनट पर ट्रिप, लोग बेहाल
घंटाघर फीडर की बिजली सोमवार को पूरे दिन ट्रिप करती रही. हर 10 मिनट पर बिजली आती-जाती रही. लोगों का कहना है कि सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र में ज्यादा क्षमता का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने और ठंड में लोड घटने के बाद भी बिजली ट्रिप करना फ्रेंचाइजी कंपनी की सोची-समझी साजिश है. कंपनी साजिश रच रही है, ताकि फीडर से संबंधित इलाके को कम से कम बिजली आपूर्ति हो, जिससे उनका पैसा बच सके. विक्रमशिला फीडर की भी बिजली दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक ठप रही. कंपनी के कर्मचारियों में किसी ने बताया कि तार टूट कर गिरने से बिजली बंद है, तो कोई फीडर को शटडाउन पर रखने की बात बतायी.
जगदीशपुर फीडर की बिजली शाम पांच तक रहेगी ठप : मंगलवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नौ घंटे जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र के जगदीशपुर फीडर की बिजली बिजली ठप रहेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी के अनुसार बिहार ग्रिड ट्रांसमिशन लाइन के कार्य को लेकर जगदीशपुर फीडर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement