भागलपुर : वार्ड 48 के बुढ़िया काली स्थान के पास एक सरकारी राशन दुकान में खराब चावल-गेहूं बांटने को लेकर शनिवार को वहां के लोगों ने हंगामा किया. लोगों ने इस बात की शिकायत पार्षद कुमारी कल्पना से की. लोगों ने कहा कि यह तरह का अनाज कैसे खायेंगे. लोगों की शिकायत पर खुद पार्षद कुमारी कल्पना वहां गयी और अनाज को देखा.
पार्षद ने डीलर से पूछा कि इस तरह का अनाज लाते ही क्यों हो जो इतना खराब है. इस पर डीलर ने पार्षद से कहा कि वहां से जो मिलता है वह लाते हैं. पार्षद ने कहा कि इस तरह का अनाज लोगों को दोगे तो विरोध होगा ही. लोगों को साफ अनाज मिलेगा तो लोग विरोध क्यों करेंगे.