भागलपुर: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के बागबाड़ी स्थित गोदाम में पहुंच कर फूड सेफ्टी अफसर जीतेंद्र प्रसाद ने सड़े हुए गेहूं का सैंपल लिया. प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम के निर्देश पर सैंपल लेने की कार्रवाई की गयी.
फूड सेफ्टी अफसर ने फिलहाल सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवा दिया है. मंगलवार को आयुक्त श्री आलम ने गोदाम में छापामारी कर यहां हो रहे मिलावट के खेल का भंडाफोड़ किया था. आयुक्त ने बताया कि गुरुवार को इसकी विस्तृत रिपोर्ट कार्रवाई के लिए एफसीआइ के जोनल मैनेजर को भेजा जायेगा. साथ ही संबंधित विभाग को इस संबंध में कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
विदित हो कि मंगलवार को आयुक्त ने एफसीआइ के गोदाम पर छापामारी की थी. इस दौरान वहां पाया गया था कि पूरी तरह सड़ चुके गेहूं को अच्छे गेहूं के साथ मिला कर नये बोरे में पैक किया जा रहा था.
आयुक्त ने एक-एक बोरे की जांच की और मौके पर गोदाम प्रबंधक रामायण प्रसाद यादव व एफसीआइ के पदाधिकारी नीरज कुमार के साथ-साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार व राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के जिला प्रबंधक शोभेंद्र कुमार चौधरी को भी बुला कर जम कर लताड़ लगायी थी. उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई के लिए अनुमंडल व जिला प्रशासन को निर्देशित किया था.
साथ ही उन्होंने यहां के गोदाम से गेहूं के उठाव पर रोक लगाते हुए सड़ चुके गेहूं को अलग रखने की हिदायत दी थी. खाद्य पदार्थ में मिलावट को लेकर पीएफए (प्रीवेंशन ऑफ फूड अल्टरेशन) एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए फूड सेफ्टी अफसर को सैंपल लेने का निर्देश दिया था.