भागलपुर: लखीसराय व मोजाहिदपुर पुलिस ने मंगलवार की रात संयुक्त छापेमारी कर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी नयाचक से दो बैंक डकैतों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से डकैती में प्रयुक्त कपड़ा, दो बैग व एक मोटर साइकिल बरामद किया है.
मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि 21 मई को लखीसराय बैंक से 13 लाख की बैंक डकैती हुई थी. पुलिस ने शाहकुंड बेलथु गांव के छोटू कुमार और मुंगेर नया रामनगर थाना क्षेत्र के विजय कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों मोजाहिदपुर रेलवे कॉलोनी नयाचक निवासी रामदेव के मकान से पकड़े गये है.
विजय कुमार रामदेव का दामाद और छोटू भतीजा हैं. पुलिस ने दोनों के पास से कांड में उपयोग किया गया कपड़ा, दो बैग व एक यामाहा मोटर साइकिल बरामद किया है.