भ्रष्टाचार के कुछ पैसे बिहार पर खर्च होते तो विकसित हो जाता बिहार
भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहलगांव में सोमवार को कहा कि मैं आपके बीच अकेले नहीं आया हूं. अपने साथ अश्विनी चौबे को उनके ननिहाल लेकर आया हूं. चौबे जी ने कहा कि शाहनवाज हुसैन विजयी हो.
बक्सर से चौबे जी एवं भागलपुर से शाहनवाज जी जब संसद पहुंचेंगे तो भागलपुर को एक नयी ताकत मिलेगी. शाहनवाज का परिचय कराने की जरूरत नहीं है. वे गिने-चुने सांसदों में आते हैं. चौबे जी और शाहनवाज जीते तो केंद्र में सरकार बनेगी, इसके लिए मैं नहीं आया हूं, मैं तो देश बनाने के लिए वोट मांगने आया हूं. उन्होंने बताया कि इस बार का चुनाव भिन्न है. लोगों में गुस्सा है और वे परिवर्तन चाहते हैं. लोगों के अंदर जिस तरह से उत्साह है वह पूरे देश में पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण सभी क्षेत्रों में है.
125 करोड़ का देश अब भी गरीब देशों में गिना जाता है. देश में महंगाई, गलत नीतियों, गलत नियोजन और भ्रष्टाचार से बढ़ती है. इतिहास में पहली बार साढ़े पांच लाख करोड़ से अधिक राशि का भ्रष्टाचार सामने आया है. अगर इसमें से कुछ राशि बिहार में खर्च हुआ होता तो आज विकसित राज्यों में बिहार शामिल होता. उन्होंने कहा कि नौजवानों को पढ़ाई के बाद भी रोजगार नहीं मिल रहा है.
उनके जिस्म पर पसीना है, लेकिन जेब में पैसे नहीं. पसीने को प्रतिष्ठा नहीं बनाया जायेगा तो देश और ताकतवर नहीं हो सकता. कांग्रेस कहती है कि प्रचार पर भाजपा ने 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किये, जबकि हमने इसके लिए अकाउंटेंट ही नहीं रखा तो उन्हें कैसे पता कितना खर्च कर रहे हैं. हम समाज को बंटने नहीं देंगे. मोदी के नाम पर लोग दहशत फैला रहे हैं. गुजरात में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे हुए हैं पर कांग्रेस भी इस पर चिंतन करे.
श्री सिंह ने कहा कि देश में हमारी सरकार बनेगी तो युवाओं को तीन से छह माह का तकनीकी कोर्स कराया जायेगा और उन्हें बैंकों से दो से तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिलाया जायेगा. कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि 55 वर्षो तक कांग्रेस ने राज किया और पिछले 10 वर्षो से फिर कांग्रेस ही शासन कर रही है. ऐसे में जब नेहरू जी पीएम थे तो कहा करते थे कि राष्ट्र का निर्माण हो रहा.
1970 में इंदिरा गांधी ने भी कहा था कि गरीबी दूर करेंगे और आज राहुल व सोनिया जी के साथ लालू प्रसाद भी यही कह रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यही कह रहे हैं. ऐसे में सवाल यह है कि यह समस्या देश से कब समाप्त होगी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छह साल के कार्यकाल में छह करोड़ 70 लाख लोगों को रोजगार दिया जबकि 10 वर्ष में कांग्रेस ने 27 लाख बेरोजगारों को ही रोजगार दिया.
पोखरण परीक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ताकतवर देशों ने पीएम को चेतावनी दी थी कि परीक्षण होगा तो आर्थिक मदद भारत को नहीं दी जायेगी. कारगिल युद्ध भी हुआ पर महंगाई को काबू में रखा, लेकिन यहां तो साल दर साल महंगाई बढ़ती ही गयी. भाजपा दिलों के अंदर दहशत नहीं प्यार और जज्बे से वोट मांगती है. सभा को पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन ने भी संबोधित किया.
हमारे यहां मुसलमान जनप्रतिनिधि सैकड़ों में हैं. अल्पसंख्यकों का वोट दूसरी पार्टी दहशत फैला कर ले रहे हैं. कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है कि वह सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखे. धर्म और मजहब के नाम पर कांग्रेस समाज को न बांटे.
उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन का माहौल है. शाहनवाज योग्य व्यक्ति हैं. वे हमारे साथ भी केंद्र में काम कर चुके हैं. आज चौबे जी और शाहनवाज दोनों सामने हैं. दोनों को जिता कर भेजें. सरकार आपकी बनने जा रही है. मोदी जी को भी मुसलमान बनारस में वोट दे रहे हैं और मुङो भी अकलियतों का वोट मिल रहा है.