भागलपुर: भाजपा व्यावसायिक संघ के प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर लालू शर्मा को भाजपा नेता निरंजन साह के आवास पर श्री शर्मा का बुधवार को स्वागत किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी ने कहा कि शर्मा जी के प्रयास से संगठन का विस्तार होगा.
9 जून को जिला कार्यसमिति की बैठक पोद्दार धर्मशाला में की जायेगी. निरंजन साह को इस व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इस मौके पर नगर अध्यक्ष विजय साह, प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे. भाजपा व्यवसाय संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने भी लालू शर्मा को प्रदेश मंत्री बनने पर बधाई दी है.
बधाई देने वालों में टेंट डेकोरेटर्स एवं वस्तु भंडार संघ के अध्यक्ष जयनंदन आचार्य, भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम दास कोटरीवाल, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राम गोपाल पोद्दार, भागलपुर जिला नागरिक संघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा, अशोक कुमार जीवराजका, संजय साह, विनय डोकानियां, संजय झुनझुनवाला, नीरज भगत, सुनील कुमार जोशी, महेश सिंहानियां, श्याम सुंदर गौड़, दीपक फतेहसरिया, बलराम प्रसाद साह सहित अन्य शामिल हैं.