गोपालपुर : प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त के 50 हजार रुपये लेने के बाद सिर्फ 11 लाभुकों ने ही दूसरी किस्त की राशि लेने के लिए आवेदन दिया है. बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि राशि लेकर घर नहीं लेने वाले लाभुकों से राशि वसूल की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड की नौ पंचायतों में से बाबू टोला कमलाकुंड को छोड़कर सैदपुर, तिनटंगा करारी,
सुकटिया बाजार, अभिया पचगछिया, गोपालपुर डिमाहा, डुमरिया चपरघट, गोसाईंगांव व मकंदपुर में कुल 302 लाभुकों के विरुद्ध 277 के खाते में पहली किस्त के 50 हजार रुपये दिये गये हैं. राशि का उठाव लाभुकों ने कर लिया है, लेकिन सिर्फ 11 ने ही दूसरी किस्त लेने के लिए आवेदन दिया है. राशि उठाने के बावजूद आवास नहीं बनाने के लिए तिनटंगा करारी के तीन दर्जन से अधिक व सैदपुर पंचायत के 26 लाभुकों को राशि वापस करने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं.