21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपाइरी दवाओं का जखीरा

कहलगांव. अनुमंडलीय अस्पताल में बर्बाद हो रही दवाइयां कहलगांव : अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में एक ओर जहां ओपीडी में आने वाले मरीजों को पर्ची के अनुसार पर्याप्त दवा नहीं मिलती, वही दूसरी ओर सोमवार को भारी मात्रा में एक्सपाइरी दवा ऊपरी तल के एक खुले कमरे में बिखरी मिली. ड्रग्स नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए […]

कहलगांव. अनुमंडलीय अस्पताल में बर्बाद हो रही दवाइयां

कहलगांव : अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में एक ओर जहां ओपीडी में आने वाले मरीजों को पर्ची के अनुसार पर्याप्त दवा नहीं मिलती, वही दूसरी ओर सोमवार को भारी मात्रा में एक्सपाइरी दवा ऊपरी तल के एक खुले कमरे में बिखरी मिली. ड्रग्स नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक्सपाइरी दवाओं को विनष्ट करने के बजाय इन दवाओं को संग्रहित करके रखा गया था.
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही कभी भी बड़े खतरे को जन्म दे सकती है. सरकारी व्यवस्था के तहत जो दवा गरीब मरीजों को मिलनी चाहिए वह एक्सपायर होकर बर्बाद हो रही है. अस्पताल के उपरी तल के एक कमरे में बड़ी मात्रा में एक्सपाइरी दवा रखी गयी थी, जिसमे सिट्रीजीन टैबलेट, सिलवेज , ट्रोजोन, पाइरीमिड, पारानीम , सीक्लैव-625 टैबलेट, डैक्सोजेल, सीफाएयो-200 विभिन्न कार्टून मे रखे थे. कुछ दवाओ के रैपर, शीशी व डिब्बे कमरे में बिखरे पड़े थे.
इन सारी दवाओ के रैपर पर एक्सपाइरी डेट- 2011 व 2012 अंकित है. बडा सवाल यह है कि 5-6 साल पुरानी इन एक्सपाइरी दवाओं को नियमों के तहत सिविल सर्जन से अनुमति लेकर विनष्ट कर देना चाहिए. इस विनष्ट के तहत एक्सपाइरी दवाओं को एकांत में जलाने या गहरा गड्डा खोदकर उसमें डालने का प्रावधान है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इतनी लंबी अवधि तक इन एक्सपाइरी (2010, 2011,2012) दवाओं को संग्रहित करके रखना प्रबंधन की कुव्यवस्था को उजागर करता है. इन एक्सपाइरी दवाओं को फौरन विनष्ट कर देना चाहिए.
खुले कमरे में बिखरी पड़ी थी एक्सपाइरी दवा
अनुमंडल अस्पताल के ऊपरी तल स्थित उत्तर दिशा के आखिरी कमरे में करीब 6-7 कार्टूनों में एक्सपाइरी दवा और कुछ फर्श पर बिखरे पड़ी थी. उक्त कमरा खुला था. कमरे से सटे दूसरे कमरे में आउटसोर्स संवेदक का स्टोर रहने से यहां स्टाफ का आना-जाना लगा रहता है. खतरा यह है कि तनाव ग्रस्त लोग खुले में रखी इन एक्सपाइरी दवाओं का सेवन कर अपनी जीवन-लीला को समाप्त कर सकते हैं.
कहलगांव अस्पताल में एक्सपायर ी दवा मिली है. इस मामले की जांच की जायेगी. इसके लिए जो जिम्मेवार व दोषी होगा, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. इससे मरीज की जान जा सकती है. यह गंभीर मामला है.
डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें