दोपहर दो बजे टीएमबीयू टीम का पहला मैच होना था. जर्सी नहीं होने से आयोजन समिति ने टीम मैनेजर शशि कुमार को जर्सी उपलब्ध कराने के लिए एक घंटे का समय दिया. आनन-फानन में टीम मैनेजर ने किसी तरह जर्सी खरीद कर टीम को उपलब्ध कराया. खिलाड़ी मानसिक रूप से काफी परेशान हो गये थे. बावजूद इसके टीम ने प्रतियोगिता का पहला मैच जीत लिया. इन तमाम चीजों की पल-पल की जानकारी टीम मैनेजर विवि खेल विभाग के सचिव को दे रहे थे.
Advertisement
ड्रेस नहीं था, तो मार्च पास्ट से निकाले गये जुगाड़ कर खरीदी जर्सी व लहराया परचम
भागलपुर: दरभंगा विवि की मेजबानी में पांच दिनों तक चलनेवाली इस्ट जोन अंतर विवि पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को उद्घाटन मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम को जर्सी नहीं होने से पहले मार्च पास्ट से बाहर कर दिया गया. आयोजन समिति ने प्रतियोगिता में विवि टीम को भाग लेने से रोकने की […]
भागलपुर: दरभंगा विवि की मेजबानी में पांच दिनों तक चलनेवाली इस्ट जोन अंतर विवि पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को उद्घाटन मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम को जर्सी नहीं होने से पहले मार्च पास्ट से बाहर कर दिया गया. आयोजन समिति ने प्रतियोगिता में विवि टीम को भाग लेने से रोकने की तैयारी कर रहा था.
कोच सद्दाम ने बताया कि कबड्डी टीम के पास जर्सी नहीं थी. इसे लेकर मार्च पास्ट में शामिल नहीं किया गया. जर्सी नहीं रहने से आयोजन समिति ने टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने से भी वंचित करने की चेतावनी टीम मैनेजर को दी थी. करीब चार से पांच घंटे तक टीम के सारे सदस्य परेशान रहे. इसकी जानकारी विवि खेल सचिव को दी गयी थी.
टीएमबीयू की टीम ने दूसरे चक्र में बनायी जगह
खिलाड़ियों ने बताया कि पहला मैच ओड़िशा विवि की टीम से था. टीएमबीयू टीम ने 52-24 अंक से ओड़िशा टीम को पराजित कर दूसरे चक्र में जगह बनायी.
इधर, रीवा नहीं जाने का लड़कियों को अफसोस
टीएमबीयू की महिला कबड्डी टीम को रीवा विवि (मध्य प्रदेश) में आयोजित इस्ट जोन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गत 12 नवंबर को जाना था. लेकिन, विवि की प्रतियोगिता में इंट्री नहीं हो पायी थी. आने-जाने का किराया भी विवि से खिलाड़ियों को ससमय नहीं मिल पाया. इस कारण रीवा नहीं जाने का अफसोस खिलाड़ियों को अभी भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement