भागलपुर : ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और रात को ठंड अपना रूप दिखाने लगा है. कुछ दिनों में ठंड और बढ़ जायेगी. दूसरी ओर इस ठंड में गरम कपड़े की कमी के कारण ठिठुरनेवाले गरीब लोगों को कंबल बांटने के लिए नगर निगम की ओर से कंबल खरीद को लेकर अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं है.
ऐसे में गरीबों को इस बात की आशंका सताने लगी है कि कहीं पिछली बार की तरह इस बार भी ठंड बीत जाने के बाद ही निगम कंबल की खरीद न करे. दरअसल नवंबर शुरू होने के बाद भी अभी तक मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद और निगम अधिकारियों के बीच इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. वैसे पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने इस बारे में नगर आयुक्त से बात की है. लेकिन हर ठंड में कंबल खरीद की जो स्थिति होती है उसमें कंबल का वितरण ठंड खत्म होने पर ही होता है.