कहलगांव : उल्टा पुल के दोनों छोर पर बनाये गये गड्ढों को नगर भाजपा अध्यक्ष रामकुमार पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की देर रात जबरन भर दिये. पुल को तोड़ने के पूर्व शहरी जलापूर्ति दुरुस्त करने के लिए रेलवे व पीएचइडी ने भूमिगत पाइपलाइन को डायवर्ट कर दुरुस्त करने के लिए ये गड्ढे किये थे.
नगर भाजपा ने एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा को पत्र लिखकर चेहल्लुम जुलूस को देखते हुए पहलाम के इस रास्ते मे बने गड्ढे को मरम्मत व भराई कराने और पुल को चेहल्लुम के बाद तोड़ने की मांग की थी. प्रशासन ने इसपर ध्यान नहीं दिया, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात रेलवे के जेसीबी से ही उल्टा पुल के दोनों ओर बने गड्ढों को भर दिया.