23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक नगर के मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़

सबौर: प्रखंड क्षेत्र के बाबुपुर मोड़ के पास एनएच 80 के बगल में कार्तिक नगर में आयोजित तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन रविवार की रात लोगों की भीड़ उमड़ी. बच्चों और महिलाएं ने एक ओर जहां देव सेनापति भगवान कार्तिक के दर्शन किये, वहीं मेला का भी लुत्फ उठाया. तारामाची झूला, इलेक्ट्रिक कार, जादूगरी […]

सबौर: प्रखंड क्षेत्र के बाबुपुर मोड़ के पास एनएच 80 के बगल में कार्तिक नगर में आयोजित तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन रविवार की रात लोगों की भीड़ उमड़ी. बच्चों और महिलाएं ने एक ओर जहां देव सेनापति भगवान कार्तिक के दर्शन किये, वहीं मेला का भी लुत्फ उठाया. तारामाची झूला, इलेक्ट्रिक कार, जादूगरी आदि के काउंटर पर लंबी कतार लगी. मेला में ग्रामीणों द्वारा एक लोटा पानी नामक नाटक का मंचन भी किया गया. वहीं बीच-बीच में ममलखा की पुरानी पार्टी जनार्दन परदेसिया द्वारा मनोरंजन प्रस्तुत किया गया.
मेला में जीरोमाइल और सबौर थाना की पुलिस मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही. मेला अध्यक्ष रामचंद मंडल ने बताया कि पुलिस प्रशासन से भरपूर सहयोग मिल रहा है.
आने वाले वर्ष में नये स्टेज पर होगा कार्यक्रम
आने वाले वर्ष में नये स्टेज का निर्माण किया जायेगा. इसकी घोषणा सांसद बूलो मंडल ने शनिवार को ही मेला के उद्घाटन के दौरान की थी. इससे मेला कमेटी के लोग काफी उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें