35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बनी, तो कम होगी महंगाई

नवगछिया/सन्हौला/अररिया : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने कहा था कि सरकार बनी तो सौ दिनों में महंगाई को कम कर दूंगा पर ऐसा नहीं हुआ. महंगाई से सभी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो छह माह के अंदर 25 प्रतिशत महंगाई […]

नवगछिया/सन्हौला/अररिया : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने कहा था कि सरकार बनी तो सौ दिनों में महंगाई को कम कर दूंगा पर ऐसा नहीं हुआ. महंगाई से सभी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो छह माह के अंदर 25 प्रतिशत महंगाई को कम कर देंगे.

श्री गडकरी शनिवार को भागलपुर प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन के पक्ष में नवगछिया के बाजार समिति प्रांगण व अररिया के कुर्साकांटा और रानीगंज में सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री गडकरी ने कहा कि बिहार काफी धनवान है फिर भी यहां की जनता गरीब है. गरीबी कांग्रेस की सौतेली बहन है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लोगों को जात-पात में बांट कर वोट मांग रहे हैं पर हमलोग देश के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

श्री गडकरी ने कहा कि 60 साल के शासन में कांग्रेस के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर अब उनके पोते राहुल गांधी कहते आ रहे हैं कि गरीबी हटाएंगे, लेकिन क्या गरीबी हटी. गरीब और भी गरीब हो गये. दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई हिन्दुस्तान में है. किसानों को अपने ऊपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है.

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपको देश में गूंगी, बहरी और रिमोट से चलने वाली सरकार चाहिए या आपकी बातों को सुनने वाली. उन्होंने कहा कि हमारे जवान मरते रहे और प्रधानमंत्री मुंह देखते रहे. अगर मोदी होते तो कोई माय का लाल नहीं था जो जवानों के सिर काट कर ले जाता. भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें