21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आॅटो में ओवरलोडिंग पर करें कार्रवाई

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ऑटो में यात्री ठूंस-ठूंस कर भरे होते हैं. उनकी रफ्तार देख कर कोई भी हैरान हो जायेगा. ऑटो में यात्री व रफ्तार पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाना होगा. इस दौरान आयुक्त ने ऑटो चालक यूनियन के प्रतिनिधि से पूछा कि शहर […]

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ऑटो में यात्री ठूंस-ठूंस कर भरे होते हैं. उनकी रफ्तार देख कर कोई भी हैरान हो जायेगा. ऑटो में यात्री व रफ्तार पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाना होगा. इस दौरान आयुक्त ने ऑटो चालक यूनियन के प्रतिनिधि से पूछा कि शहर में कितने ऑटो चल रहे हैं तो जवाब मिला यूनियन में छह सौ ऑटो चालक का निबंधन है. सभी हैरान हो गये और कहा कि अभी विभिन्न रूट पर चार हजार से अधिक ऑटो चल रहे होंगे.

कमिश्नर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ऑटो चालक जितने किमी का परमिट लेते हैं, उससे अधिक दूरी चोरी-छिपे चलाते हैं. उनके ऑटो पर सवारी भी अधिक होते हैं. इस तरह की स्थिति में हादसा होने की गुंजाइश है. यह चिंताजनक बात है तो तत्काल अभियान चलाकर ऑटो का परिचालन मानक के तहत कराया जाये.

उन्होंने निगम को ऑटो स्टैंड का निर्धारण करने से लेकर परिवहन विभाग से मिलकर ऑटो रूट व ऑटो कोडिंग करने की बात कही. कहा कि 15 दिनों के भीतर सभी स्कूलों के बस के कागजात की सघन जांच करें. इसको लेकर भागलपुर व बांका के डीटीओ व एमवीआइ को कार्रवाई करें. मौके पर भागलपुर व बांका के डीएम सहित सभी क्षेत्रीय प्राधिकार के सदस्य उपस्थित थे.

आयुक्त की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक
प्रमंडलीय आयुक्त ने यह भी दिये निर्देश
अस्थायी परमिट की वैधता चार माह के लिए होगी. जिला में ट्रैक्टर-ट्रेलर को 75 किमी तक परिचालन तय किया गया.
मेला, मौसमी कारोबार के लिए प्राधिकार सचिव परमिट देने को अधिकृत हुए, जो बाद में बैठक में संपुष्ट करा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें