भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ऑटो में यात्री ठूंस-ठूंस कर भरे होते हैं. उनकी रफ्तार देख कर कोई भी हैरान हो जायेगा. ऑटो में यात्री व रफ्तार पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाना होगा. इस दौरान आयुक्त ने ऑटो चालक यूनियन के प्रतिनिधि से पूछा कि शहर में कितने ऑटो चल रहे हैं तो जवाब मिला यूनियन में छह सौ ऑटो चालक का निबंधन है. सभी हैरान हो गये और कहा कि अभी विभिन्न रूट पर चार हजार से अधिक ऑटो चल रहे होंगे.
कमिश्नर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ऑटो चालक जितने किमी का परमिट लेते हैं, उससे अधिक दूरी चोरी-छिपे चलाते हैं. उनके ऑटो पर सवारी भी अधिक होते हैं. इस तरह की स्थिति में हादसा होने की गुंजाइश है. यह चिंताजनक बात है तो तत्काल अभियान चलाकर ऑटो का परिचालन मानक के तहत कराया जाये.
उन्होंने निगम को ऑटो स्टैंड का निर्धारण करने से लेकर परिवहन विभाग से मिलकर ऑटो रूट व ऑटो कोडिंग करने की बात कही. कहा कि 15 दिनों के भीतर सभी स्कूलों के बस के कागजात की सघन जांच करें. इसको लेकर भागलपुर व बांका के डीटीओ व एमवीआइ को कार्रवाई करें. मौके पर भागलपुर व बांका के डीएम सहित सभी क्षेत्रीय प्राधिकार के सदस्य उपस्थित थे.