भागलपुर : आखिरकार दो साल के बाद शहर में चल रहे ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है. परिवहन विभाग की सख्ती के बाद ई-रिक्शा वालों ने रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया है. परिवहन विभाग ने कहा था कि ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराने अन्यथा गाड़ियों को जब्त करने की चेतावनी दी थी.
मोटर यान निरीक्षक की इस सख्ती के बाद ई-रिक्शा चलाने वालों ने रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया. अभी तक छह सौ रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हुआ है. शहर में लगभग तीन हजार से अधिक ई-रिक्शा हैं. मोटर यान निरीक्षक गौतम कुमार ने बताया कि सभी ई- रिक्शा चालकों से कहा गया है कि वो अपने रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करवा लें. सड़क पर ई -रिक्शा चलाना है तो रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.