भागलपुर : भागलपुर से दानापुर जाने वाली अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार को बिना टीटीई के भागलपुर से दानापुर के लिए रवाना हुई. बिना टीटीई के भागलपुर से ट्रेन रवाना होने की बात को रेलवे के वरीय पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में टीटीई शंखु उरांव के खिलाफ प्रभारी सीआइटी मो. शब्बीर आलम ने इस बात की शिकायत एसीएम से की. वहीं इस खबर की जानकारी डीआरएम को भी इस मामले की जानकारी देने की बात सामने आयी है.
Advertisement
बिना टीटीइ के दानापुर गयी भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्स
भागलपुर : भागलपुर से दानापुर जाने वाली अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार को बिना टीटीई के भागलपुर से दानापुर के लिए रवाना हुई. बिना टीटीई के भागलपुर से ट्रेन रवाना होने की बात को रेलवे के वरीय पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में टीटीई शंखु उरांव के खिलाफ प्रभारी सीआइटी मो. शब्बीर […]
इस घटना के बाद रेलवे की कोताही की पोल खोल कर रख दी है. टीटीई नहीं आने से सभी यात्री का टिकट भी जांच नहीं हो पाया और ट्रेन बिना टीटीइ के ही चल पड़ी. प्रभारी सीआइटी ने बताया कि बुधवार की सुबह इस ट्रेन में शंखु उरांव की डियूटी थी. लेकिन सुबह छह बजे टीटीई ने मुझे फोन कर बोला कि मुझे आठ दिन की छुट्टी चाहिए. जब बाद में स्टेशन पहुंचा तो हाजरी पंजी में उपस्थिति नहीं थी. उसे गैर-हाजिर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना एसीएम को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर बात है. जब अवकाश लेना तो पहले से जानकारी दी जानी चाहिए.
टीटीइ की शिकायत गयी एसीएम के पास,रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement