27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास को ले गहरा रहा एनएच विभाग व कार्य एजेंसी के बीच विवाद

बाइपास निर्माण की निर्धारित तिथि में चार दिन शेष डेट फेल हुआ तो जीआर इंफ्रा का कटेगा एक्सटेंशन चार्ज एजेंसी का आरोप-एनएच विभाग की खामियों के चलते समय पर पूरा नहीं हुआ काम एक्सटेंशन चार्ज की कटौती पर करेंगे दावा भागलपुर : स्थायी बाइपास को लेकर एनएच विभाग और राजस्थान की कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा […]

बाइपास निर्माण की निर्धारित तिथि में चार दिन शेष

डेट फेल हुआ तो जीआर इंफ्रा का कटेगा एक्सटेंशन चार्ज
एजेंसी का आरोप-एनएच विभाग की खामियों के चलते समय पर पूरा नहीं हुआ काम
एक्सटेंशन चार्ज की कटौती पर करेंगे दावा
भागलपुर : स्थायी बाइपास को लेकर एनएच विभाग और राजस्थान की कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के बीच अब विवाद गहराता नजर आ रहा है. बाइपास बनाने का डेट फेल होने पर विभाग डेट एक्सटेंशन चार्ज काटने, तो इस पर कार्य एजेंसी दावा करने की तैयारी में है. विभागीय अधिकारी का कहना है कि कार्य एजेंसी को आगे काम कराने के लिए समय दिया जायेगा. यानी, उन्हें एक्टेंशन डेट मिलेगा मगर, स्वीकृति मिलने तक नियम-शर्त के अनुसार एक्टेंशन चार्ज कटेगा. कार्य एजेंसी के अधिकारी बताते हैं कि बिहार में चार प्रोजेक्ट पर एजेंसी कार्य कर रही है. एजेंसी की इंटरनल मीटिंग मुजफ्फरपुर में चल रही है.
इसमें डायरेक्टर सहित हरेक विंग के प्रमुख शामिल हैं. जल्द ही उचित निर्णय आ जायेगा. मगर, विभागीय खामियों के कारण निर्धारित दो साल के वर्क पीरियड में बाइपास नहीं बन सका है. एक्सटेंशन चार्ज की कटौती पर एजेंसी क्लेम करेगी. बता दें कि स्थायी बाइपास बनाने के लिए जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के पास अब महज चार दिन शेष बचे हैं और अभी भी तकरीबन 35-40 फीसदी काम होना बाकी है. साल 2015 के पांच नवंबर काे बाइपास निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, जो इस साल चार नवंबर को वर्क पीरियड पूरा हो रहा है.
अब भी हैं कई अड़चनें
कार्य एजेंसी के अधिकारी के अनुसार एनएच विभाग हंसडीहा मार्ग में सेंट टेरेसा के नजदीक बहियार में 155 मीटर जमीन अधिग्रहण नहीं कर सका है. चेंज ऑफ स्कोप में 10 ऐसे कार्य हैं, जिसको स्वीकृत करा काम कराना है. मगर, अबतक स्वीकृति नहीं मिली है. चेंज ऑफ स्कोप में कुछ कार्य को जोड़ा जायेगा, यह बता कर काम पर रोक लगा दिया गया है. काम रोकने से संबंधित कार्य एजेंसी को पत्र मिला हुआ है. वहीं रेलवे से भी निर्माणाधीन आरअोबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए रेल ब्लॉक नहीं मिला है. इस्टर्न रेलवे, कोलकाता से मिलना था मगर, कार्य एजेंसी के अनुरोध पत्र को रेल मंत्रालय भेज दिया गया है. रेल मंत्रालय से जब तक मंजूरी नहीं मिलती है, तब तक गार्ड चढ़ाने का काम बंद रहेगा.
सात-आठ माह का मिल सकता है एक्सटेंशन
जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट से आगे भी काम कराने की एनएच विभाग की मजबूरी है. विभाग अभी से ही यह मान रही है कि कार्य एजेंसी को एक्सटेंशन दिया जायेगा. मगर, कितनी जल्दी मिलेगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
बाइपास का आगे का निर्माण कार्य जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट से ही कराया जायेगा. इसके लिए उनको आठ-नौ माह का एक्सटेंशन देंगे. मगर, जब तक स्वीकृति नहीं मिलती है, तबतक तो नियम-शर्त के अनुसार एक्सटेंशन चार्ज कटेगा. दरअसल, जमीन अधिग्रहण भी तो नहीं हुआ है.
लक्ष्मीनारायण सिंह, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एनएच अंचल, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें