31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में नमो, थ्री डी सभा में अचंभित थे लोग

नवगछिया:नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में आयोजित थ्री डी सभा में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की तकदीर 18 से 28 वर्ष उम्र तक के युवा बदलेंगे. उन्होंने राहुल गांधी को अपने चिरपरिचित अंदाज में शहजादे कह कर संबोधित किया और पिछले दिनों उनके टॉफी वाले वक्तव्य पर चुटकी […]

नवगछिया:नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में आयोजित थ्री डी सभा में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की तकदीर 18 से 28 वर्ष उम्र तक के युवा बदलेंगे. उन्होंने राहुल गांधी को अपने चिरपरिचित अंदाज में शहजादे कह कर संबोधित किया और पिछले दिनों उनके टॉफी वाले वक्तव्य पर चुटकी ली और कहा कहा कि विकास की ट्राफी के लिए 300 से अधिक जगहों पर कमल खिलाना होगा.

युवाओं को तत्परता से आगे आना होगा. नमो ने कहा कि युवाओं का उत्साह देख कर लगता है कि युवा कुछ कर दिखाने को बेताब हैं. नमो ने कहा कि जब अनाज सड़ रहा था तो सुप्रीम कोर्ट ने अनाज को गरीबों के बीच बांट देने का आदेश दिया था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने पूरा अनाज 80 पैसे प्रति किलो की दर से शराब कंपनियों के बीच बांट दिया. मोदी ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में नदियों को जोड़ने का प्रस्ताव लिया गया था लेकिन अगली सरकार ने नदियों को जोड़ने के कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया. नमो ने कहा कि देश का किसान परेशान है कि उसके खेतों की सिंचाई कैसे होगी यह सोच कर किसान चिंतित है. नमो ने कहा कि भारत को रास्ते पर लाने के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है और भाजपा के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. मोदी की थ्री डी सभा करीब 45 मिनट तक चली.

राजेंद्र कॉलोनी के मैदान में काफी भीड़ देखी गयी. सभा को देखने से लग रहा था कि वास्तविक रुप से नमो जनता को संबोधित कर रहे थे. दर्शक र्दीघा में पूरी तरह से अंधेरा कर दिया गया था. मोदी की थ्री डी सभा के आयोजन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक अजय कुमार सिंह, नीरज, गोपालपुर विधानसभा के प्रदेश प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत आदि अन्य की भी मौजूदगी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें