डॉक्टर ने समय पूरा नहीं होने की बात कह प्रसव से इनकार कर दिया. डॉक्टर की बात सुन वह अस्पताल से भागने का प्रयास करने लगी, तो परिजन जबरन उसका प्रसव कराने का प्रयास करने लगे. उसने बताया कि परिजन उसे डॉक्टर से जांच कराने की बात कहकर अस्पताल लाये थे.
प्रसूता महिला को लेकर उसके परिजन जबरन ऑपरेशन कक्ष में लेकर चलाे गये. डॉक्टर को जब पूरे मामले की जानकारी हुई, तो परिजनों को फटकार लगायी. इसके बाद महिला को अस्पताल परिसर में ही छोड़ परिजन फरार हो गये. उसके बाद महिला भी अस्पताल से चली गयी. महिला ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले हुई है. उसका मायके अमरपुर है. ससुराल वाले जबरन प्रसव करा मुझे घर से निकालने की साजिश कर रहे हैं.