व्यवसायियों के अरमानों पर फिरा पानी
दीपक राव
भागलपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन पकड़े जा रहे हैं. शहर के होटलों में चुनाव से जुड़े लोग व नेता ठहरे हैं. इससे कई शादियां अगली तिथि के लिए टल गयी हैं. शादी से जुड़े कारोबार पर भी चुनाव का असर पड़ रहा है. चुनाव के दौरान लगन शुरू होने से व्यवसायियों के अरमानों पर पानी फिरने लगा है. व्यवसायियों का अनुमान है कि अप्रैल व मई में लगन का कारोबार नहीं होगा.
कई लोग गाड़ी, बैंड-बाजा, धर्मशाला, विवाह भवन, होटल, दूध, मिठाई, कैटर्स आदि की बुकिंग की तिथि बदलने को विवश हैं. आमंत्रण पत्र की तिथि भी बदल व मोबाइल से सभी को नयी तिथि बता रहे हैं.
कपड़ा के थोक कारोबारी श्रवण बाजोरिया का कहना है कि कपड़ा बाजार में लगन का कारोबार नहीं हो रहा है. बैंक कर्मी चुनाव ड्यूटी पर हैं, जिससे बैंक का काम प्रभावित है. वाहन कम चलने से छोटे दुकानदार माल नहीं ले जा पा रहे हैं. कपड़ा कारोबारी राम गोपाल पोद्दार बताते हैं कि अभी इक्का-दुक्का ग्राहक ही आ रहे हैं. सर्राफा कारोबारी गोपाल साह बताते हैं कि अभी लगन शुरू हुआ है. लगन के ग्राहक अभी आभूषण का ऑर्डर दे रहे हैं, कारोबार नहीं हो रहा है. बरतन कारोबारी अरुण कुमार बताते हैं कि लगन का कारोबार पूरी तरह से ठप है. सामान्य कारोबार भी नहीं हो रहा है.