भागलपुर : लोकसभा चुनाव के लिए कई बसों को जब्त किये जाने का निर्देश मिलने के बाद शहर के कई स्कूलों ने बंद की घोषणा की है. माउंट असीसी के प्राचार्य फादर जोस थेक्कल ने बताया कि 21 अप्रैल तक तो गुड फ्राइडे व इस्टर की छुट्टी पूर्व निर्धारित है. चुनाव के कारण तीन दिन छुट्टी और बढ़ानी पड़ी है.
चौहान पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय चौहान ने बताया कि लगातार एक सप्ताह तक स्कूल बंद कराने का निर्णय उचित नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश का अनुपालन करेंगे. नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने बताया कि उनके स्कूल में बस से केवल 80 बच्चे आते हैं, इसलिए बसों के कारण स्कूल बंद करने की नौबत नहीं है. वैसे चुनाव के दिन स्कूल बंद रहेगा.