कहलगांव : पति गुजरात के अस्पताल में गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और दो साल का बेटा नानी के घर पल रहा. बेचारी अकेली ससुराल में सास, ससुर, देवर और गोतनी की प्रताड़ना सह कर भी जीने को मजबूर कहलगांव के ओरियप गांव के महेंद्र मंडल की पत्नी फूलो देवी को ससुराल वालों ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गयी. उसे कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में लगभग पांच घंटे इलाज के बाद होश मेें लाया जा सका.
Advertisement
ससुराल में बहू को मार कर किया बेहोश, मामला दर्ज
कहलगांव : पति गुजरात के अस्पताल में गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और दो साल का बेटा नानी के घर पल रहा. बेचारी अकेली ससुराल में सास, ससुर, देवर और गोतनी की प्रताड़ना सह कर भी जीने को मजबूर कहलगांव के ओरियप गांव के महेंद्र मंडल की पत्नी फूलो देवी को ससुराल वालों ने […]
वर्ष 2014 के मई माह में सलेमपुर सैनी के राम मंडल ने अपनी बेटी फूलो देवी की शादी ओरियप के विलास मंडल के बेटे महेंद्र मंडल से की थी. शादी के बाद फूलों ने एक बेटे का जन्म दिया. उसके बाद प्रताड़ना का खेल शुरू हुआ. बात-बात में ससुरालवाले उससे मारपीट करते थे. कुछ दिन पूर्व गर्भावस्था के आखिरी दिनों में मारपीट की थी जिस कारण 03 जुलाई को फूलाे ने मृत बच्चे को जन्म दिया.
इसके बाद फूलो के पति की हालत बिगड़ी और उसे इलाज के लिए गुजरात ले जाया गया. घरवाले बच्चे को भी मार देना चाहते थे. फूलो के बेटे अभिषेक को वह अपने पास ही पाल रहे हैं. फूलो के ससुराल वाले उसे पैतृक संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं.
मदद करनेवालों को
दे रहे धमकी
शनिवार को फूलो के सास, ससुर, देवर जयहिंद मंडल व गोतनी नीतू देवी ने सुबह उसकी पिटाई कर बेहोश कर दिया. बगल के एक लड़के ने फुलो देवी के पिता को फोन कर इसकी सूचना दी. गांव की आशा कार्यकर्ता शैलबाला देवी ने अन्य पड़ोसियों की सहायता से बेहोश फूलो देवी को अस्पताल ले आयी. आशा शैलवाला देवी ने बताया कि पीड़िता के देवर व वार्ड नंबर चार के पंच जयहिंद मंडल उसे और अन्य मदद करने वालों को केस में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता के पिता ने बताया कि अंतीचक थाने को सूचना दी, तो उसने कोई मदद नहीं की. अंत में कहलगांव डीएसपी रामानंद कुमार कौशल से सारी बात बतायी. डीएसपी के पहल पर अंतीचक पुलिस अस्पताल आयी और परिजनों से बात कर मामला दर्ज किया. कहलगांव डीएसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गोतनी-गोतनी का विवाद है. थाने में पूर्व से ही मामला दर्ज है. फिर से मामला दर्ज करवा दिया है, कार्यवाही होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement