लोहापट्टी के दुकानदारों ने नगर निगम प्रशासन व डिप्टी मेयर के विरोध में की नारेबाजी
Advertisement
जलजमाव को ले किया जाम
लोहापट्टी के दुकानदारों ने नगर निगम प्रशासन व डिप्टी मेयर के विरोध में की नारेबाजी भागलपुर : दीपावली के दिन गुरुवार को भी वार्ड 38 अंतर्गत लोहापट्टी बाजार में जलजमाव व कीचड़ से लोगों परेशान रहे. ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी हुई, तो दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो गया. जलजमाव को देख कर दुकानदारों ने […]
भागलपुर : दीपावली के दिन गुरुवार को भी वार्ड 38 अंतर्गत लोहापट्टी बाजार में जलजमाव व कीचड़ से लोगों परेशान रहे. ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी हुई, तो दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो गया. जलजमाव को देख कर दुकानदारों ने लोहापट्टी बाजार की सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया. इतना ही नहीं दुकानदारों नेे नगर निगम प्रशासन एवं मेयर व डिप्टी मेयर के विरोध में नारेबाजी की. जलजमाव व कीचड़ देख कर दुकानदारों का आक्रोश भड़क उठा. दुकानदार विजय राही ने बताया कि इससे पहले वार्ड 38 के सफाई इंस्पेक्टर श्याम को इसकी सूचना दी गयी. श्याम ने लोगों के शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.
उल्टे कहा कि क्या लोहापट्टी की समस्या का ठेका ले लिया है. इसके बाद फिर दुकानदारों ने वार्ड के पार्षद सह डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को सूचना दी और कहा कि सफाई इंस्पेक्टर उनलोगों से पहले माफी मांगे. साथ ही यहां की समस्या से निजात दिलायी जाये. कुछ देर तक डिप्टी मेयर का इंतजार करने के बाद दुकानदारों ने सड़क को जाम कर दिया. सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक सड़क को जाम रखा. फिर जाम को हटाया गया.
नरक निगम से नाम से चिपकाया पोस्टर
लोगों ने जगह-जगह -नरक निगम नाम से हस्तलिखित पोस्टर चिपका दिया. विकास कुमार, विशाल प्रसाद, अजय वर्मा, मोनू, सीताराम शर्मा ने बताया कि अस्थायी सफाईकर्मी को बहाल किया गया है, लेकिन सफाईकर्मी नहीं के बराबर आते. यहां पर पांच वर्षों से ऐसी ही स्थिति है. दो साल पहले जब पूर्व मेयर दीपक भुवानियां यहां की स्थिति देखने आये थे, तो उनको विरोध का सामना करना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement