वित्त विभाग ने जिला प्रशासन को सभी कर्मियों को 17 व 18 तक अक्तूबर का वेतन देने के लिए कहा है. राजस्व शाखा ने अपने वेतन बिल को कोषागार में भेजा, मगर विभाग से आवंटन का पत्र स्पीड पोस्ट से नहीं भेजा. इस कारण उनके बिल को लौटा दिया गया.
Advertisement
पुलिसवालों को आज मिलेगा वेतन, अन्य की नहीं आयी सूची
भागलपुर: दीपावली से एक दिन पहले आज (बुधवार) पुलिसवालों को वेतन मिल जायेगा. पुलिस विभाग ने वेतन निर्गत करने की सूची कोषागार को भेज दी है. कुछ विभागों के वेतन के बिल भेजे गये हैं, मगर शिक्षा, समाहरणालय के कर्मियों आदि के बिल नहीं आये हैं. इस कारण संबंधित विभागों के वेतन छठ से पहले […]
भागलपुर: दीपावली से एक दिन पहले आज (बुधवार) पुलिसवालों को वेतन मिल जायेगा. पुलिस विभाग ने वेतन निर्गत करने की सूची कोषागार को भेज दी है. कुछ विभागों के वेतन के बिल भेजे गये हैं, मगर शिक्षा, समाहरणालय के कर्मियों आदि के बिल नहीं आये हैं. इस कारण संबंधित विभागों के वेतन छठ से पहले जारी होने की उम्मीद है.
तीन सहायक कोषागार पदाधिकारी का मनोनयन
डीएम आदेश तितरमारे ने कोषागार में तीन सहायक कोषागार पदाधिकारी वाणिज्य कर विभाग से दिये हैं. इनमें वाणिज्यिक निरीक्षक योगेंद्र शर्मा, राजेश कुमार दास शामिल हैं. तीन माह पहले एक अन्य वाणिज्यिक निरीक्षक रीता सिंह का भी कोषागार तबादला हुआ है. इन पदाधिकारियों के आने से वेतन निकासी की प्रक्रिया में तेजी आ जायेगी. अभी कोषागार में पदाधिकारियों की कमी से काम प्रभावित है. अब यहां काम की गति बढ़ने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement