28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदा जलाने का मामला: डायन होती, तो पति-पोते को बचा नहीं लेती

नवगछिया : डायन, जोगिन की होय छै, हमरा कुच्छू पता नय हो बाबू, कोने जादू टोना रहतिहै त आपनो मालिक व पोता के बचाय लेतिहै, अपने पोते और पति को खो चुकी बिंदु देवी यह कह कर लगातार रोये जा रही है. वह बार-बार गश खा कर बेहोश हो जा रही है. आसपास की महिलाएं […]

नवगछिया : डायन, जोगिन की होय छै, हमरा कुच्छू पता नय हो बाबू, कोने जादू टोना रहतिहै त आपनो मालिक व पोता के बचाय लेतिहै, अपने पोते और पति को खो चुकी बिंदु देवी यह कह कर लगातार रोये जा रही है. वह बार-बार गश खा कर बेहोश हो जा रही है. आसपास की महिलाएं उसे संभाल रही हैं, उसे पानी दे कर होश में लाया जा रहा है.

वह होश में आती है और फिर जोर जोर से रोने लगती है. आग में जल जाने के बाद वह लगातार अपने पोते और पति के साथ अस्पताल में थी. पोते की मौत शुक्रवार को देर रात हो गयी थी, तो पति की मौत शनिवार को देर शाम हो गयी थी.¯ वह रविवार को श्रीपुर गांव अपने पति के शव के साथ ही आयी है. बिंदु देवी लगातार रोते हुए कह रही है एक वह दिन भी था जब वह अपने पति के घर में ब्याह कर लायी गयी थी और आज भी वह इस गांव पति के शव के साथ आयी है¯¯¯. वह लगातार समाज और हत्यारों को कोसे जा रही थी.

रविवार को शाम में चंद्रदेव सिंह का शव जैसे ही गांव पहुंचा बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. सभी स्तब्ध थे. ग्रामीण स्तर से देर शाम ही शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया. बालक संजीत कुमार का शनिवार को ही बरारी घाट पर ही दाह संस्कार कर दिया गया था.
बुझ गया बिंदु देवी के घर का चिराग : चंद्रदेव सिंह और विंदु देवी के दो पुत्रों में एक पुत्र धीरज सिंह की
मौत दो वर्ष पहले बीमारी की वजह से हो गयी थी. स्व धीरज सिंह की पत्नी औरपूजा देवी को तीन पुत्रियां हैं. धीरज के परिवार के परवरिश की जिम्मेदारी चंद्रदेव सिंह पर ही थी. इधर चंद्रदेव सिंह के इकलौते पुत्र अमृत कुमार को एक ही पुत्री अब बच गयी है. एक पुत्र और एक पुत्री में पुत्र संजीत की मौत उक्त अग्निकांड में हो गयी. संजीत की मां मधु देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. वह कह रही थी कि घटना की रात को जब उसने संजीत को अपने पास ही सुलाना चाहा तो वह नहीं माना उसने कहा कि वह दादा के पास सोयेगा. चूकि मामा भी सोयेंगे. गांव घर के लोगों को भी संजीव की तोतली बोली याद आ रही है.
देर शाम घर पहुंचा शव : देर शाम शव आने के बाद गांव पहुंचे नवगछिया थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु ने परिजनों को आश्वास दिया कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अगर जानता कि माहिल ऐसा है तो नहीं देता वोट : श्रीपुर वार्ड नंबर दो के वार्ड पार्षद माहिल सिंह का उपरोक्त घटना में नाम आने के बाद चंद्रदेव सिंह के पड़ोसियों ने कहा कि उनलोगों ने एक जुट हो कर माहिल को वोट देकर जिताया. अगर जानते कि माहिल ऐसा इनसान है, तो उसे कभी वोट नहीं देते.
मुआवजे की मांग : ग्रामीण व संबंधी उमेश सिंह, प्रामोद सिंह, नंददेव सिंह, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, राजपति दास, प्रभु मेहता, योगंद्र सिंह, बहादुर सिंह आदि ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिलना चाहिए.
सभी आरोपितों को किया जायेगा गिरफ्तार : मृतक चंद्रदेव सिंह के पुत्र अमृत सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गणेश सिंह, टूसा देवी उर्फ अहल्या देवी और वार्ड पार्षद माहिल सिंह को आरोपि बनाया गया है. पुलिस ने अहिल्या देवी को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें