28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया कोर्स कराने के नाम पर पैसे ठगने का आरोप

सुदर्शन न्यूज के फ्रेंचाइजी संतोष भारद्वाज पर फर्जी मीडिया एकेडमी खोल कर पैसे ठगने का लगाया आरोप भागलपुर : सुदर्शन न्यूज के फ्रेंचाइजी संतोष भारद्वाज पर छात्रों ने फर्जी मीडिया एकेडमी खोल कर कोर्स कराने के नाम पर हजारों रुपये ठगने का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत लेकर तिलकामांझी थाना पहुंची कटिहार की रहनेवाली छात्रा […]

सुदर्शन न्यूज के फ्रेंचाइजी संतोष भारद्वाज पर फर्जी मीडिया एकेडमी खोल कर पैसे ठगने का लगाया आरोप
भागलपुर : सुदर्शन न्यूज के फ्रेंचाइजी संतोष भारद्वाज पर छात्रों ने फर्जी मीडिया एकेडमी खोल कर कोर्स कराने के नाम पर हजारों रुपये ठगने का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत लेकर तिलकामांझी थाना पहुंची कटिहार की रहनेवाली छात्रा दिव्यानी ने बताया कि तिलकामांझी स्थित शिवम कॉम्प्लेक्स में सुदर्शन टीवी मीडिया एकेडमी खोलकर संतोष भारद्वाज ने मीडिया कोर्स कराने के नाम पर उससे कुल 66 हजार रुपये लिये.
उसे नौकरी दिलवाने की भी गारंटी दी गयी. छात्रा ने एकेडमी में पांच हजार, 28 हजार और 33 हजार करके पैसे दिये. उसका कहना है कि पैसे जमा करने पर उसे रसीद भी नहीं दी गयी और कोर्स भी नहीं कराया गया. अब एकेडमी को बंद कर दिया गया है.
छात्रा ने अपने आवेदन में कई और छात्रों का नाम दिया है जिनसे कोर्स कराने के नाम पर पैसे लिये गये इनमें सौरभ, संजीव कुमार और नीरज कुमार के नाम शामिल हैं. सौरभ से 45 हजार, संजीव से 75 हजार और नीरज से 45 हजार रुपये संतोष ने लिये.
कुछ ही दिन कराया क्लास, फिर बंद कर दिया. छात्रों का आरोप है कि संतोष भारद्वाज ने मीडिया एकेडमी में इस साल 16 मई से पढ़ाई कराना शुरू किया. सप्ताह में तीन दिन ही क्लास होती थी. मकान मालिक ने बिजली कटवा दी तो 31 जुलाई को एकेडमी को बंद कर दिया गया. उसके बाद जब छात्रों ने पैसे मांगने शुरू किये तो संतोष उनसे समय मांगने लगा. घर पर जाने पर उसकी पत्नी कुछ भी बताने से मना कर देती.
16 को पैसे वापस करने की बात कही. लिखित शिकायत मिलने पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने छात्रा के सामने ही संतोष भारद्वाज को कॉल किया और सारी बात बताया. थाना प्रभारी का कहना है कि संतोष ने 16 अक्तूबर तक का समय मांगा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि 16 को पैसे वापस नहीं करने संतोष भारद्वाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. संतोष से बात करने पर उन्होंने बताया कि छात्रों को चार महीने का काेर्स कराया जा चुका है. आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें नाेएडा जाना होगा जिसके बारे में उन्हें बता दिया गया है. संतोष का कहना है कि दीपावली के बाद छात्रों को नोएडा भेजने की बात उन्होंने बता दी है.
संतोष पर चेक बाउंस मामले में कोर्ट केस है
सुदर्शन न्यूज के फ्रेंचाइजी और गणेश रियल प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संतोष भारद्वाज के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में चेक बाउंस होने के मामले में आपराधिक मुकदमा दायर कराया जा चुका है.
केस दर्ज कराने वाली निजी कंपनी का कहना था कि संतोष के कहने पर प्रचार किया गया. इसके एवज में उनसे 3.56 लाख रुपये की राशि मांगी गयी. आरोपित ने 15 अप्रैल को चेक दिया जो खाता में पर्याप्त राशि नहीं होने की वजह से 27 अप्रैल को बाउंस कर गया. संतोष को निजी कंपनी द्वारा 11 और 16 मई को वकालत नोटिस भी भेजा गया जिसके बाद भी उसने भुगतान नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें