दूसरी तरफ छात्र संगठनों ने भी अपना निर्णय सुना दिया. विवि प्रशासन निर्धारित तिथि पर चुनाव कराने पर अड़ा है तो छात्र संगठन चुनाव तिथि बढ़ाने की मांग पर. देर रात तक कुलपति आवास के बाहर छात्र संगठनों के कार्यकर्ता जमे हुए थे और अंदर कुलपति समेत दर्जन भर पदाधिकारी बंधक की स्थिति में थे.
Advertisement
छात्र संघ चुनाव: विवि प्रशासन व छात्र संगठन के बीच गंभीर गतिरोध कायम, देर रात तक जारी रहा धरना-प्रदर्शन
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 14 साल बाद हो रहा चुनाव होगा या नहीं, इस पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. एक तरफ निर्धारित तिथियों में चुनाव होने के निर्णय पर विद्यार्थी परिषद समर्थन कर रहा है. दूसरी तरफ प्राय: सभी संगठन तिथि बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं. इस पर कुलपति ने […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 14 साल बाद हो रहा चुनाव होगा या नहीं, इस पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. एक तरफ निर्धारित तिथियों में चुनाव होने के निर्णय पर विद्यार्थी परिषद समर्थन कर रहा है. दूसरी तरफ प्राय: सभी संगठन तिथि बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं. इस पर कुलपति ने चुनाव को लेकर बनी एडवाइजरी कमेटी द्वारा फैसले लेने के बाद पत्रकारों से बात की.
चुनाव होगा, डेट नहीं बढ़ेगा : कुलपति. कुलपति प्रो नलिनी कांत झा ने पत्रकारों से कहा कि इलेक्शन होगा. दो बार डेट बढ़ा चुके हैं. ऐसा नहीं किया होता, तो आज यह माहौल बनता ही नहीं और अभी तक चुनाव संपन्न भी हो गया होता. डेट पर कोई वार्ता नहीं करेंगे. एडवाइजरी कमेटी ने निर्णय लिया है कि मंगलवार तक छात्र नामांकन को लेकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. नामांकन के लिए तीन दिनों का वक्त देने की मांग छात्रों द्वारा किये जाने के सवाल पर कुलपति ने कहा कि यह सामान्य चुनाव नहीं है. लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के आधार पर चुनाव हो रहा है, जिसमें 10 दिनों में सबकुछ संपन्न कराने का आदेश है. तीन दिन तक नामांकन ही लेते रहेंगे, तो चुनाव की बाकी प्रक्रिया कब पूरी होगी. कुलपति ने संघी होने के आरोप पर कहा कि किसी की विचारधारा कुछ हो सकती है, लेकिन हमारे लिए सभी छात्र समान हैं. छात्रों में जिनकी गलती होगी, उन्हें छोड़ेंगे भी नहीं. अभी तक जिन छात्रों ने आपत्ति दर्ज करायी है, उन्होंने खुद लिखा है कि फलाना प्रमाणपत्र संलग्न नहीं किया या हस्ताक्षर में गलती हो गयी है. उसका क्या कर सकते हैं.
कॉलेज व विवि रहेगा बंद, हल्ला बोल भी जारी : छात्र संगठन. छात्र संगठनों के नेताओं ने स्पष्ट कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता, तो आंदोलन जारी रहेगा. छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि मांगे नहीं मानी गयी, तो विश्वविद्यालय, पीजी विभाग और सारे कॉलेज अनिश्चितकालीन बंद रहेंगे. विवि का एकतरफा निर्णय नहीं चलेगा. छात्र संघ चुनाव का नामांकन छठ के बाद हो और फिर चुनाव हो. छात्र जदयू के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने कहा कि विवि प्रशासन के अधिकारी अभी कुलपति आवास में हैं. छात्र संगठन की जो मांग है, उसे पूरी नहीं करने पर किसी भी अधिकारी को कुलपति आवास से बाहर निकलने नहीं देंगे. इस मौके पर छात्र रालोसपा के विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह, चंदन राय, एनएसयूआइ के रवींद्र कुमार रवि, लोजपा के आशीष सिंह, हम के सौरभ झा, वाइबीवीपी के रवि कुशवाहा, आइसा के रूपेश यादव, एनसीपी के गौतम गुरु के अलावा बमबम प्रीत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement