सन्हौला: मड़रिया वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मड़रिया मुस्लिम को अनुसूची-1 में शामिल करने को लेकर सोमवार को प्रखंड परिसर में विशाल धरना व जानसभा हुई. जनसभा में भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि आपलोगों की मांग जायज है. वह दिन दूर नहीं बिहार सरकार मड़रिया मुस्लिम को अनुसूचि 1 में […]
सन्हौला: मड़रिया वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मड़रिया मुस्लिम को अनुसूची-1 में शामिल करने को लेकर सोमवार को प्रखंड परिसर में विशाल धरना व जानसभा हुई. जनसभा में भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि आपलोगों की मांग जायज है. वह दिन दूर नहीं बिहार सरकार मड़रिया मुस्लिम को अनुसूचि 1 में देने को मजबूर होगी.
देश में आज आरक्षण समाप्त करने की बात हो रही है. आरएसएस के लोग आरक्षण समाप्त करने पर तुले हैं. युवाओं को संकल्प लेना होगा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक लड़ाई लड़ते रहना है.
इस लड़ाई में हम तन मन धन से आपके साथ हैं. आपकी मांगों को लोक सभा में उठाया जायेगा. विधायक वर्षा रानी आपकी मांगों को विधान सभा सत्र में रखेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया नजीरुद्दीन, मंच का संचालन मुजीबुर्रहमान ने किया. सभा को राकेश यादव, मो रफीक, परवेज आलम, सुलेमान जहागीर, अब्दुल मन्ना, शम्स वहाब, त्रिरुपति नाथ यादव, मंजर आलम,गुलाम रब्बानी सहित कई नेताओं ने सभा का संबोधित किया.