कहलगांव : एनटीपीसी थाना पुलिस ने शनिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा. जूट के बोरे में 29 पाउच देसी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया. मोटरसाइकिल चालक चेकिंग कर रही पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ का पकड़ा. गिरफ्तार व्यक्ति कहलगांव कागजी टोला निवासी मनीष कुमार है.
उसे पुलिस ने उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुमार रविशंकर के हवाले कर दिया. उत्पाद विभाग के अधीक्षक ओमप्रसाद मंडल के निर्देश पर पीरपैंती, चटैया, खबासपुर, कहलगांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान पीरपैंती में बलराम साहू, खबासपुर में राम मंडल व कहलगांव में मनीष कुमार को पकड़ा गया. खबासपुर में गिरफ्तार राम मंडल के पास से 25 बोतल विदेशी शराब और व 29 बोतल 650 एमएल की बीयर और पीरपैंती के बलराम साहू के पास से एक बोरा महुआ बरामद हुआ. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अनि कुमार रविशंकर कर रहे थे. साथ में अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिन्हा एवं पीएन राय व पुलिस जवान थे.