भागलपुर : सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 गुरुवार रात लगभग आठ बजे ब्रेकडाउन हो गयी, इससे आधा शहर अंधेरे में डूब गया. खुटाहा के नजदीक 33 हजार वोल्ट की लाइन का जंफर कटा था. ब्रेकडाउन के चलते विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, हबीबपुर, आकाशवाणी व कजरैली फीडर से आपूर्ति शून्य हो गयी.
घंटे भर बाद भी जब बिजली चालू नहीं हुई, तो लोगों ने फोन करना शुरू कर दिया. सही जानकारी उपलब्ध कराने के बजाय अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के ऑपरेटर ने मोबाइल स्विच्ड ऑफ कर लिया. इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी गयी. रात लगभग 12 बजे फॉल्ट दूर कर आपूर्ति बहाल हुई, तो लोगों को राहत मिली. बिजली की आंख मिचौनी पूरी रात जारी रही.