सुलतानगंज : शांतिनगर, तारापुर में बुधवार की देर रात अपराधियों ने सुलतानगंज के युवक मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गुरुवार का पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया. सुलतानगंज के मोदी टोला स्थित घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजन चीत्कार करने लगे. परिजनों ने बताया कि मुकेश ने अपने दोस्त को मोबाइल ठीक करने के लिए दिया था. वही दोस्त मुकेश को बुधवार देर शाम मोबाइल ठीक कराने की बात कहकर तारापुर ले गया था.
रात करीब आठ बजे मुकेश को गोली लगने की खबर मिली. मुकेश के दोस्त ने जो बयान दिया है, वह परिजनों व पुलिस को हजम नहीं हो रहा है. तारापुर पुलिस ने मुकेश के दोस्त को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मुकेश बाइक चला रहा था. उसका वह दोस्त पीछे बैठा था. मुकेश को पीठ में गोली लगी थी. परिजनों का सवाल है कि जब अपराधी ने गोली चलायी, तो बाइक पर पीछे बैठे मुकेश को दोस्त को नहीं लगकर उसकी पीठ में कैसे लग गयी.