गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में गुरुवार की रात दो गुटों में जमकर गोलियां चलीं. कहा जा रहा है कि दोनों ओर से लगभग 50 राउंड गोलियां चलायी गयीं. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव थर्रा उठा. बता दें कि हर साल यहां गंगा नदी के गर्भ से निकलने वाले हजारों एकड जमीन में दियारा का सोना कहे जाने वाली फसल कलाय पर कब्जा के लिए आपराधिक गुट जोरआजमाइश करते हैं. इस वर्ष एक हजार से भी अधिक एकड जमीन पर दबंगों द्वारा कलाय की जबरन बुआई करने सूचना है.
घात-प्रतिघात की लड़ाई में तिनटंगा करारी गांव में खूनी संघर्ष होता रहा है. गोपालपुर के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि फोन पर मुझे भी गोली चलने की सूचना मिली है. तत्काल हम तिनटंगा करारी गांव पहुंचे, लेकिन कहां गोली चल रही है, इस बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. फिर भी पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है. इधर इस घटना से पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं.