भागलपुर: नगर निगम अंतर्गत वार्ड 33 के नीलकंठ नगर मोहल्ले के लोग लोकसभा चुनाव के दौरान भी बरहपुरा में बने मतदान केंद्र पर ही वोटिंग करेंगे. मोहल्ले के लोगों की डिमांड पर जिला प्रशासन की ओर से सभी राजनीतिक दलों की सहमति से चुनाव आयोग को भेजे गये प्रस्ताव को फिलहाल आयोग ने मतदान नजदीक होने का हवाला देते हुए वापस कर दिया.
आयोग का कहना है कि चुनाव के बाद नये सिरे से इसका उपाय किया जायेगा. नीलकंठ नगर वासियों का कहना था कि उनका बूथ (केंद्र संख्या 217 व 219) बरहपुरा में बनाया गया है, जिसकी दूरी रोड से छह किलोमीटर पड़ती है. इस वजह से यहां के 80 फीसदी मतदाता जिसमें खासकर बुजुर्ग व महिलाएं मतदान करने से वंचित रह जाती हैं.
नगर निगम चुनाव के दौरान मतदान के दिन यहां दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प भी हो चुकी है. मतदान रद्द भी कराया गया था. उक्त दोनों बूथ नीलकंठ नगर में नहीं बनाये जाने पर यहां के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार की चेतावनी भी दी है. इस आधार पर जिला प्रशासन की ओर से भी मतदान केंद्र संख्या 217 व 219, जो कि बाल उर्दू मध्य विद्यालय बरहपुर के मध्य भाग व दक्षिण में अवस्थित है, को संशोधित करते हुए गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र नीलकंठ नगर के उत्तरी शेड व दक्षिणी में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया गया था.
इसी तरह आपत्ति वाले मतदान केंद्र संख्या 212 व 213 उर्दू प्राथमिक विद्यालय भीखनपुर के उत्तर भाग एवं दक्षिण भाग में अवस्थित हैं. इन दोनों मतदान केंद्र के लिए भीखनपुर वार्ड नंबर 10 में बिहार सरकार अनाबाद सर्वसाधारण की जमीन पर दक्षिण व उत्तर भाग में चलंत मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके अलावा मतदान केंद्र संख्या 183 व 184 राजस्व हलका कार्यालय, भीखनपुर पूरब भाग व पश्चिम भाग में अवस्थित है. यह कार्यालय एक निजी मकान में अवस्थित थे और फिलहाल यह कार्यालय वहां कहीं अन्यत्र शिफ्ट हो गया है. इसके लिए सुदर्शन पब्लिक स्कूल के दक्षिण भाग का दक्षिण कमरा व उत्तरी कमरा में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया गया था. आयोग का कहना है कि मतदान का समय काफी नजदीक होने के कारण अब बूथ स्थानांतरण में काफी परेशानी हो सकती है.
बाजार में ब्रांडेड आटा का अभाव
भागलपुर. बाजार में इन दिनों आशीर्वाद, शक्ति भोग, नेचर फ्रेश आटा का अभाव हो गया है, इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. कई उपभोक्ता शुद्ध आटा के लिए गेहूं खरीद आटा चक्की का चक्कर लगा रहे हैं. किराना कारोबारी संजय कुमार साह बताते हैं कि बाजार में आशीर्वाद आटा अभी नहीं आ रहा है. पहले जिसके पास एजेंसी था, कैंसिल हो गया है. दो चार दिनों में फिर से दूसरे आटा कारोबारी को एजेंसी मिल जायेगी और बाजार में पैक आटा की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. नेचर फ्रेश आटा की भी किसी के पास एजेंसी नहीं है. लोहापट्टी के समीप दूसरे किराना कारोबारी ने बताया अभी उनके पास आशीर्वाद, नेचर फ्रेश व शक्ति भोग आटा है, लेकिन बाजार में कम मात्र में उपलब्ध है. वह उसी रेट पर बेच रहे हैं, जो पहले बेचते थे. कहीं-कहीं अधिक दाम में भी आटा मिलने की सूचना है. लहरी टोला के ग्राहक चांद झुनझुनवाला ने बताया उन्हें पैक आटा हाल के दिनों में मिलने में दिक्कत आयी है. भीखनपुर के दूसरे ग्राहक मो आलम ने बताया कि उन्हें एक सप्ताह से आशीर्वाद आटा नहीं मिला है.