28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोदीपुर मामले में दो जेई सहित बिजली ऑपरेटर को जेल

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर चौधरी टोला के समीप ताजिया जुलूस पर बिजली के तार के गिरने से रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने दो जेई सहित एक बिजली ऑपरेटर को न्यायिक हिरासत मेें भेज दिया है. जेई अजय साह, हिमांशु कुमार व ऑपरेटर पंकज यादव उर्फ रूदल यादव को मंगलवार […]

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर चौधरी टोला के समीप ताजिया जुलूस पर बिजली के तार के गिरने से रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने दो जेई सहित एक बिजली ऑपरेटर को न्यायिक हिरासत मेें भेज दिया है. जेई अजय साह, हिमांशु कुमार व ऑपरेटर पंकज यादव उर्फ रूदल यादव को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

घटना के बाद उन्हें उठाया गया था. तीनों ने ही खुद को निर्दोष बताया है. इन लोगों ने इस मामले में बिजली कंपनी के जीएम, एजीएम सहित सीओ को दोषी कहा है. कोतवाली थाना से लेकर न्यायालय परिसर तक बिजली विभाग के लोग आक्रोशित दिखे. मंगलवार को कोतवाली थाना और न्यायालय परिसर पहुंचे विभाग के लोग और जेल भेजे गये लोगों के परिजनों ने अंचल अधिकारी को घटना का कसूरवार ठहराया. मृत कामरान के भाई मुहम्मद इरफान ने सीओ समेत पावर ग्रिड के पांच कर्मचारियों को दोषी माना था. इस मामले में साजिश की बात भी कही गयी थी.

बिजली हादसे की हो निष्पक्ष जांच : बिजली यूनियन: बिजली श्रमिक संघ की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में अगरपुर की घटना पर चर्चा हुई. यूनियन नेताओं ने कहा कि बिजली हादसे में बेगुनाह बिजली कर्मचारियों नहीं फंसाया जाये. मामले की निष्पक्ष जांच हो. दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई हो. बैठक में महामंत्री आदित्य कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव राज कुमार आदि उपस्थित थे.
बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ सांसद ने किया विमर्श
मंगलवार को तिलकामांझी स्थित अपने आवास पर भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडसीपीएल के अधिकारियों के साथ बेहतर विद्युत आपूर्ति को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में अधिक विद्युत बिल, ग्रामीण विद्युतीकरण, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई दुर्घटना के मुद्दे पर बातचीत हुई. इस दौरान विद्युत अधिकारियों ने आपूर्ति को लेकर आ रही दिक्कतों को सांसद के समक्ष रखा और उनसे यथासंभव सहयोग मांगा. बैठक में बीइडीसीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक विनोद ओसवाल, प्रबंधन के विवेक यादव, राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें