28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरहोतिया समेत बाकी बचे चार गांवों का भी हुआ पहलाम

गोराडीह : अगरपुर चौधरी टोला में हादसे के बाद से पहलाम नहीं करने पर अड़े तीन गांव अगरपुर, माछीपुर तथा इंग्लिश लाइन के निशान का पहलाम सोमवार की देर रात कर दिया गया था. बाकी बचे चार गांवों गरहोतिया, पिथना चकदरिया व कैथा के ताजिये का मंगलवार को शाम करीब चार बजे सूर्यमहल तालाब में […]

गोराडीह : अगरपुर चौधरी टोला में हादसे के बाद से पहलाम नहीं करने पर अड़े तीन गांव अगरपुर, माछीपुर तथा इंग्लिश लाइन के निशान का पहलाम सोमवार की देर रात कर दिया गया था. बाकी बचे चार गांवों गरहोतिया, पिथना चकदरिया व कैथा के ताजिये का मंगलवार को शाम करीब चार बजे सूर्यमहल तालाब में पहलाम कर दिया गया. इस दौरान एसडीओ रौशन कुशवाहा, डीसीएलआर संजय कुमार सिन्हा, डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर, बीडीओ प्रभात केसरी व अन्य अधिकारी भारी संख्या में पुलिस व रैफ जवानों के साथ मौजूद थे.

गरहोतिया पहुंचे विधायक सदानंद सिंह, ग्रामीणों ने की शिकायत
पहलाम से पहले कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह भी गरहोतिया पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुये. अगरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डाॅ तनवीर हसन ने विधायक को पिछले दो दिनों के घटनाक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात अधिकारियों द्वारा पहलाम कराने के लिए दबाव बनाया गया, जबकि ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार की सुबह विचार विमर्श कर पहलाम का निर्णय लिया जायेगा. पहलाम के लिए अधिकारियों ने कार्रवाई की चेतावनी भी दी. पहलाम के दौरान कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह भी मौजूद रहे. ग्रामीणों ने विधायक को सूर्यमहल तालाब के पास जगह-जगह कटे हाइटेंशन तार दिखाये. विधायक ने कहा इस हादसे के लिए दोषियों पर निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई होगी.
करंट से झुलसे लोगों से मिले जदयू नेता
जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी के अगुवाई में जदयू का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) पहुंचा. इस दौरान जदयू नेताओं ने गोराडीह प्रखंड के अगरपुर व बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव में करंट से झुलसे मरीजों का हाल जाना और उनको मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बाबत हॉस्पिटल के मैनेजर से पूछताछ की. जदयू नेता राजदीप कुमार राजा, रंजन सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, नूर हसन फरीदी, आनंद कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार यादव, मनोज कुमार मिश्रा, मो कादिर व मिथिलेश कुमार आदि ने मरीजों से उनका हाल जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें