27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह में दूसरे दिन तीन गांवों का हुआ पहलाम

आक्रोश. सीओ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, दिन भर क्षेत्र में बना रहा तनाव अन्य गांवों के लोग पहलाम को नहीं हुए तैयार गोराडीह : मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकालने के दौरान रविवार को अगरपुर चौधरी टोला में हाइटेंशन तार गिरने से दो लोगों की मौत और कई लोगों […]

आक्रोश. सीओ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, दिन भर क्षेत्र में बना रहा तनाव

अन्य गांवों के लोग पहलाम को नहीं हुए तैयार
गोराडीह : मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकालने के दौरान रविवार को अगरपुर चौधरी टोला में हाइटेंशन तार गिरने से दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल हो जाने के बाद कई गांवों का पहलाम रोक दिया गया था. दूसरे दिन सोमवार को भी लोग पहलाम को तैयार नहीं हो रहे थे. दिनभर के गतिरोध के बाद तीन गांवों माछीपुर, इंग्लिश लाइन व अगरपुर गांव के ताजिये का पहलाम हुआ. इस दौरान एसडीओ, डीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. गरहोतिया, पिथना, कैथा व चकदरिया गांव के पहलाम का निर्णय मंगलवार को बैठक के बाद होगा.
सीओ की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग : सोमवार को जब पहलाम करने की बात आयी तो माछीपुर, गरहोतिया व अन्य गांव दो खेमों मे बंटते नजर आये. एक खेमा अधिकारियों के समझाने पर पहलाम के लिए तैयार हो गया,
लेकिन दूसरा खेमा मंगलवार को विचार विमर्श के बाद पहलाम करने की बात कह रहा था. माछीपुर के कुछ लोगों का कहना था कि तीन गांव के लोग पहलाम के लिए तैयार हो चुके थे लेकिन पास के गांव से आये लोगों ने जब सीओ की गिरफ्तारी की मांग दोहरा दी तो यहां के लोग भी पहलाम से इंकार करने लगे. वहीं गरहोतिया के कुछ लोगों का कहना था कि जब विभिन्न गांवों के लोगों नेपहलाम से इनकार कर दिया तो अधिकारियों द्वारा गरहोतिया में बैठक कर पहलाम पर निर्णय लेने की बात हुई थी. अधिकारियों ने माछीपुर के लोगों से बात कर ली और गरहोतिया आये ही नहीं. आये भी तो शाम होने के बाद, इसलिए अंधेरे में पहलाम के बजाय मंगलवार को दिन में आपस में विचार विमर्श करने के बाद पहलाम पर निर्णय लेने की बात बतायी गयी. देर रात तक भागलपुर फिश कमेटी के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता राजकुमार सिंह, जिप प्रतिनिधि आफताब आलम, मौलान मंजूर आदि के सामूहिक प्रयास से तीन गांवों के लोग पहलाम को राजी हुए.
एसडीओ रौशन कुशवाहा, डीसीएलआर संजय कुमार सिन्हा, डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर, बीडीओ प्रभात केसरी सहित अन्य अधिकारी पहलाम कराने के लिए देर रात तक प्रयासरत रहे. सुबह जब अधिकारियों ने लोगों से पहलाम करने को कहा, तो अगरपुर, माछीपुर सहित अन्य गांवों के लोगों ने कहा कि पहले मृतक अंजारुल व कामरान के शवों को दफनाया जायेगा उसके बाद पहलाम पर निर्णय लिया जायेगा.
लेकिन, शव दफनाने के बाद लोगों ने सीओ की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पहलाम करने से इनकार कर दिया. कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर शक भी जाहिर किया. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद भी लोग अपनी इस मांग पर अड़े रहे कि जबतक सीओ को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा, पहलाम नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें