हथिया बरसने से पूरा-पूरा निकलेगा गंभर, धान में भरेगा दाना
Advertisement
शत प्रतिशत होगी धान की फसल टूटेगा पांच वर्षों का रिकॉर्ड
हथिया बरसने से पूरा-पूरा निकलेगा गंभर, धान में भरेगा दाना भागलपुर : नवरात्र के सप्तमी पूजा पर हथिया नक्षत्र का प्रवेश हुआ. शुभारंभ से ही छिटपुट बारिश शुरू हो गयी. तीन-चार दिनों में बारिश का माहौल तैयार हुआ और सोमवार को ऐसी बारिश हुई कि किसानों के चेहरे खिल उठे. इससे धान की शत-प्रतिशत फसल […]
भागलपुर : नवरात्र के सप्तमी पूजा पर हथिया नक्षत्र का प्रवेश हुआ. शुभारंभ से ही छिटपुट बारिश शुरू हो गयी. तीन-चार दिनों में बारिश का माहौल तैयार हुआ और सोमवार को ऐसी बारिश हुई कि किसानों के चेहरे खिल उठे. इससे धान की शत-प्रतिशत फसल होने की संभावना बन गयी है. कृषि विभाग ने धान की उपज में पांच वर्षों का रिकॉर्ड टूटने का अनुमान लगाया है. कृषि विभाग के विशेषज्ञ बताते हैं कि हथिया के बाद चित्रा नक्षत्र में भी बारिश है. इससे धान के पौधे में पूरा का पूरा गंभर बनेगा और धान की बाली भी बाहर निकलेगी. खेत में पानी रहने से धान की बाली में दूध भरेंगे और दाना ठोस होगा. धान की फसल का उपज पांच वर्षों से सबसे अधिक होगा.
रबी फसल की बुआई में मिलेगा लाभ: जगदीशपुर के किसान राजकुमार पंजियारा ने बताया कि हथिया में पर्याप्त बारिश नहीं होती, तो इस बार भी धान की फसल 40 प्रतिशत कम हो जाती. सितंबर के प्रथम सप्ताह में बारिश नहीं होने से कृषि विभाग ने 35 प्रतिशत कम बारिश का सर्वे किया था. दूसरे सप्ताह में बारिश ने तय लक्ष्य पूरा कर दिया. गोराडीह के किसान रामकिशुन तांती ने बताया कि अब तो इतनी बारिश हो रही कि रबी फसल की बुआई के लिए भी पर्याप्त नमी मिल जायेगी.
ऊंचे स्थानों पर भी धान की फसल बेहतर: इस बार समय-समय पर बारिश होने पर शत-प्रतिशत रोपा हुआ. सन्हौला, शाहकुंड, जगदीशपुर, गोराडीह आदि क्षेत्रों में 15 प्रतिशत से अधिक भूमि पर पानी की कमी के कारण रोपा नहीं हो पाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement