Advertisement
हादसा: बिजली तार की चपेट में आया ताजिया जुलूस, 32 लोग झुलसे चार की मौत
भागलपुर : अलग-अलग जगहों पर ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से करीब 32 लोग झुलस गये जिनमें से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना गोराडीह थाना क्षेत्र के अगरपुर व बिहपुर के मिलकी में रविवार को घटी. गोराडीह में झुलसे लोगों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. झुलसे लोगों का […]
भागलपुर : अलग-अलग जगहों पर ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से करीब 32 लोग झुलस गये जिनमें से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना गोराडीह थाना क्षेत्र के अगरपुर व बिहपुर के मिलकी में रविवार को घटी. गोराडीह में झुलसे लोगों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. झुलसे लोगों का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, भागलपुर में व बिहपुर के नीजी अस्पताल में चल रहा है. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि गोराडीह की घटना काे लेकर एक-एक जेइ, ग्रिड इंचार्ज व ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गोराडीह में मृतकों में गरहोतिया के 40 वर्षीय मो अंजारूल व अगरपुर के 18 वर्षीय मो कामरान उर्फ कम्मो शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना था कि जुलूस गुजर रहा था और उसके ऊपर बिजली का हाइ वोल्टेज का तार गिर गया. जुलूस में एक हजार से अधिक लोग शामिल थे. घटना को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश प्रशासनिक अधिकारियों व फ्रेंचाइजी कंपनी के खिलाफ भड़क गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने माछीपुर व गरहोतिया में शव रखकर भागलपुर-गोराडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लोदीपुर पुलिस को देख ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और उन्हें मौके पर से खदेड़ दिया गया.
आश्वासन के बाद शांत हुए लोग
जिलाधिकारी आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार जब पहुंचे, तो लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा मिलेगा. दोषी पर एफआइआर दर्ज करायेंगे. साथ ही उनकी गिरफ्तारी होगी. अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.
दो घंटे तक रहा जाम : घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. जाम लगभग डेढ़-दो घंटे तक रहा. ग्रामीणों के अनुसार अगरपुर गांव से ताजिया जुलूस निकला और इस गांव के ही चौधरी टोला जब पहुंचा, तो अचानक भगदड़ मच गयी. इससे पहले कि लोगों की समझ में कुछ आ पाता, कई लोग जमीन पर गिर पड़े थे. भगदड़ शांत होने पर अंजारूल की मौत मौके पर ही हो चुकी थी. वहीं कामरान उर्फ कम्मो की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी.
जुलूस निकलते ही दे दी बिजली : ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ बजे एहतियात के तौर पर जुलूस निकालने के समय बिजली काटी गयी थी. मगर, जैसे ही जुलूस निकला वैसे ही लाइन चालू करा दिया गया. लाइन चालू होने के साथ यह घटना घट गयी. इसके चलते आक्रोश है.
मौके पर खड़ी आक्रोशित भीड़ ने फ्रेंचाइजी कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.
दोषियों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मुकदमा : एसएसपी मनोज कुमार ने कहा िक हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत व 18 लोग झुलस गये हैं. आवेदन पत्र के आधार पर दोषियों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जायेगा. इस बाबत लोदीपुर थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है कि वे आवेदन पत्र मिलते ही मुकदमा दर्ज करें. इसके पूर्व मैं स्वयं डीएम आदेश तितरमारे के साथ घटनास्थल पर गया आैर मृत परिजनों से मिलकर उन्हें आवेदन पत्र देने को कहा. इसके अलावा हॉस्पिटल में इलाजरत लोगों के इलाज के बाबत भी जानकारी लिया.
,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement