दुर्गापूजा. मंदिरों व पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता की हुई प्राण-प्रतिष्ठा
Advertisement
वेदी पर विराजीं मां, मंदिरों के पट खुले
दुर्गापूजा. मंदिरों व पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता की हुई प्राण-प्रतिष्ठा सुलतानगंज : शारदीय नवरात्र की सप्तमी बुधवार को मां दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में वेदी पर विराजमान हुईं. इसके साथ ही मंदिरों और पूजा पंडालों के पट भी खुल गये. मां दुर्गा के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा की […]
सुलतानगंज : शारदीय नवरात्र की सप्तमी बुधवार को मां दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में वेदी पर विराजमान हुईं. इसके साथ ही मंदिरों और पूजा पंडालों के पट भी खुल गये. मां दुर्गा के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा की गयी. माता के पूजन-दर्शन का सिलसिला भी शुरू हो गया. गुरुवार को महाष्टमी पर माता के दर्शन व पूजन को मंदिर व पंडालों में भारी भीड़ उमड़ेगी.
सुलतानगंज की बड़ी दुर्गा मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है. नगर के बड़ी व नयी दुर्गा स्थान, स्टेशन रोड, नयी सीढ़ी घाट, स्टेडियम, पत्थर वाली दुर्गा स्थान, मोदी टोला, भूदान, अबजूगंज की बड़ी व नयी दुर्गा स्थान, नारदपुर, तिलकपुर, असियाचक, गंगापुर, कमरगंज, अकबरनगर क्षेत्र के अलावा प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा के बीच मां पिंडी पर विराजमान हो चुकी हैं.
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि पूजा-पंडाल व विसर्जन को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अतिरिक्त 18 जवान और 10 महिला पुलिस तैनात की गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement