भागलपुर: बड़ी पोस्टऑफिस के नजदीक एनएच सड़क आवागमन के लिए खतरनाक हो गया है. दरअसल पीसीसी सड़क बनने के बाद फुटपाथ के लिए जगह नहीं बची है. सड़क के ठीक नीचे नाला है, जहां हमेशा गिरने का भय बना रहता है.
नाला में गिरने की स्थिति तब और ज्यादा बन जाती है, जब जाम लगाता है और वाहनों को एक -दूसरे से साइड लेना पड़ता है. एनएच विभाग ने मानक के अनुसार 10 मीटर चौड़ाई में पीसीसी सड़क बना तो दी, लेकिन फुटपाथ के लिए ना तो जगह छोड़ी और ना नाला में ढक्कन लगा रहे हैं.
खराब होने लगी पीसीसी सड़क : विभागीय लापरवाही के कारण शहरी क्षेत्र में एनएच की नयी बनी पीसीसी सड़क खराब होने लगी है. सड़क के ऊपर सीमेंट व बालू मिला मेटेरियल का लेयर नहीं बिछाने के कारण पीसीसी सड़क का गिट्टी उखड़ने लगा है. यह स्थिति भागलपुर रेलवे स्टेशन से लेकर बाबूपुर मोड़ के बीच नवनिर्मित पीसीसी सड़क की है.