यहां पर थानाध्यक्ष अपने स्तर से प्रतिनियुक्ति करेंगे. विसर्जन के दिन गोताखोर के साथ नावों की व्यवस्था के लिए जिला आपदा प्रबंधन शाखा प्रभारी को कह दिया गया है. इस दौरान जिला समदेष्टा गृह रक्षा वाहिनी के तैराक गृह रक्षकों को घाट पर रहने के लिए कहा गया है. रैफ टीम के साथ शहरी क्षेत्र में 416 दंडाधिकारी की तैनाती रहेगी.
Advertisement
संयुक्त आदेश: परबती से विसर्जन घाट को पांच अलग-अलग भाग में बांटा, जुलूस के आगे-पीछे चलेंगे अधिकारी
भागलपुर: दुर्गा पूजा में विसर्जन जुलूस के आगे व पीछे साथ-साथ अफसर भी चलेंगे. इसके लिए प्रशासन ने विसर्जन रूट को पांच अलग-अलग भागों में बांटा है, जिसमें अलग-अलग पदाधिकारियों की ड्यूटी लगी है. मेला को लेकर 15 जगहों पर 34 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. प्रशासन ने 11 थाना को संवेदनशील मानते हुए वहां की […]
भागलपुर: दुर्गा पूजा में विसर्जन जुलूस के आगे व पीछे साथ-साथ अफसर भी चलेंगे. इसके लिए प्रशासन ने विसर्जन रूट को पांच अलग-अलग भागों में बांटा है, जिसमें अलग-अलग पदाधिकारियों की ड्यूटी लगी है. मेला को लेकर 15 जगहों पर 34 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. प्रशासन ने 11 थाना को संवेदनशील मानते हुए वहां की विशेष निगरानी करने के निर्देश दिये हैं.
विसर्जन जुलूस का स्कॉर्ट
परबत्ती से कोतवाली चौक तक : जुलूस के आगे वरीय उप समाहर्ता अमलेंदु कुमार सिंह व पीछे उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे.
कोतवाली चौक से आदमपुर चौक : जुलूस के आगे भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर के संजय कुमार सिन्हा व पीछे डीपीओ (शिक्षा) ज्योति कुमार.
आदमपुर चौक से मुसहरी घाट : जुलूस के आगे जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार व पीछे लघु सिंचाई के ईई आलोक कुमार.
भरत मिलाप मिरजानहाट : बाढ़ नियंत्रण के ईई रमेश कुमार.
मुसहरी घाट विसर्जन स्थल पर विसर्जन के दिन : निगम सचिव मनोज कुमार, श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्रा व जिला उद्योग केंद्र के जीएम एनके झा.
विशेष रूप से संवेदनशील
कोतवाली थाना : स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, नया बाजार, बूढानाथ, आदमपुर, कोयलाघाट, खंजरपुर, चुनिहारी टोला, मुंदीचक, आशानंदपुर, परबती, साहेबगंज, तातारपुर चौक, स्टेशन रोड, कंपनी बाग.
मोजाहिदपुर थाना : हुसैनपुर, जरलाही, सिकंदरपुर, छत्रपति चौक, मिरजान हाट, बबरगंज, काजीचक, गोड़हट्टा चौक, हुसैनाबाद, कटघरा, अलीगंज.
नाथनगर थाना : नाथनगर, कर्णगढ़, मनसकामना नाथ मंदिर, सीटीएस चंपानगर, अमीर मिश्रा लेन, नूरपूर, महाश्य ड्योढ़ी, तमौनी, सिमरिया, कजरैली.
सुलतानगंज/अकबरनगर थाना : तिलकपुर, अब्जुगंज, मिरहट्टी, सुलतानगंज बाजार, गनगनिया खेरेहिया, अकबरनगर बाजार.
बाथ थाना : महदीपुर, करहरिया.
सजौर थाना : सजौर बाजार, रतनगंज, राधानगर, दासपुर, समपुरडीह, दरियापुर व अन्य गांव.
जगदीशपुर थाना : पुरैनी, बलुआचक, मखना, जगदीशपुर बाजार.
सबौर थाना : चन्देरी, इब्राहीमपुर, बंसीटीकर, सबौर चौक.
कहलगांव/अंतीचक/घोघा/ बुद्धुचक थाना : राजघाट, किलादुर्ग स्थान, पूरब टोला, काजीपुरा चौधरी टोला, एनटीपीसी कॉलोनी, सौर श्यामपुर, औरंगाबाद, जागेश्वरपुर, एकचारी, बनसप्ति, महेशामुण्डा जानीडीह, घोघा, गोलसड़क, आमापुर, बराहिया, किसनदासपुर, बटेश्वर स्थान, रानी दियारा, परशुरामचक, अंतीचक, मथुरापुर.
सन्हौला थाना : सन्हौला, भूड़िया,ताड़र,गोविंदपुर,पाठकडीह,छटपटिया, साहुपाड़ा
पीरपैंती/बाराहाट थाना: पीरपैंती बाजार, शेरमारी सुन्दरपुर, काली प्रसाद, बाखरपुर, बारा, दुलदुलिया, दौलतपुर, बदलूगंज, प्यालापुर, बाबुपूर, ईशीपुर ख्वासपुर, रिफ्यूजी कॉलोनी, रानी दियारा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement