21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों को एक हजार मकान बना कर देगा जमीअते उलेमा

भागलपुर: सीमांचल के बाढ़ पीड़िताें को आने वाले दिनों में जमीअते उलेमा हिंद की ओर से मकान बना कर दिया जायेगा. 13 करोड़ की लागत से 1017 मकान तैयार किया जायेगा. बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर सोमवार को स्थानीय होटल में जिला जमीअते उलेमा हिंदी के बैनर तले इजलास-ए-आम का आयोजन किया गया. इसमें […]

भागलपुर: सीमांचल के बाढ़ पीड़िताें को आने वाले दिनों में जमीअते उलेमा हिंद की ओर से मकान बना कर दिया जायेगा. 13 करोड़ की लागत से 1017 मकान तैयार किया जायेगा. बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर सोमवार को स्थानीय होटल में जिला जमीअते उलेमा हिंदी के बैनर तले इजलास-ए-आम का आयोजन किया गया. इसमें संगठन से जुड़े जिले भर के लोग शामिल हुए.

जिला संगठन के महासचिव मौलाना इबनूल हसन ने बताया कि राष्ट्रीय जमीअते उलेमा हिंद के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना सैयद असजद मदनी व मौलाना सैयद हसन मदनी ने कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आये. संगठन से जुड़े लोगों से कहा कि कम से कम 25 मकान बना कर दें. इसके लिए लोगों से सहयोग करने के लिए भी कहा है.

उन्होंने 22 सदस्य एक कमेटी बनायी है. कमेटी के सदस्य जिला भर में लोगों से संपर्क कर मकान बनाने के लिए होने वाले खर्च को लेकर लोगों से सहयोग मांगेंगे. बैठक की अध्यक्षता मौलाना मतीउर रहमान ने किया. इस मौके संगठन से जुड़े लगभग 200 लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें