भागलपुर : दो अक्तूबर को शराबबंदी के समर्थन करने के तर्ज पर दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ राज्यव्यापी शपथ लेने का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार ने विस्तृत कार्यक्रम के बारे में फॉर्मेट जिला प्रशासन को भेजा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीआरडीए सभागार में शनिवार को […]
भागलपुर : दो अक्तूबर को शराबबंदी के समर्थन करने के तर्ज पर दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ राज्यव्यापी शपथ लेने का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार ने विस्तृत कार्यक्रम के बारे में फॉर्मेट जिला प्रशासन को भेजा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीआरडीए सभागार में शनिवार को बैठक की जायेगी और आयोजन पर विचार होगा.
दो अक्तूबर को डेढ़ से दो बजे के बीच एनआइसी में शपथ लेनेवाले लोगों की संख्या की सूची विभाग वाइज अपलोड होगी. महिला विकास निगम को शपथ लेनेवालों की संख्या भेजकर एक रिकार्ड बनाने का प्रयास होगा.
आइसीडीएस प्रभारी देवेंद्र कुमार दर्द ने बताया कि दो अक्तूबर को दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ शपथ लेने का बड़ा आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिला स्तर पर टाउन हॉल में जिलाधिकारी व समाहरणालय के कर्मचारी शपथ लेंगे.
पुलिस लाइन में एसएसपी अपने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचारियों, थाना स्तर पर थाना प्रभारी व आम नागरिकों, आंगनबाड़ी केंद्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी व कर्मचारी, विकास मित्र महादलित टोले में दहेज प्रथा व बाल विवाह से दूर रहने की शपथ लेंगे.