भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गरमी छुट्टी को देखते हुए छात्रओं के व्यक्तित्व विकास शिविर लगाने का निर्णय लिया है.
परिषद कार्यालय से उपलब्ध करायी गयी जानकारी के मुताबिक शिविर का आयोजन एसएम कॉलेज, भागलपुर में होगा.इसके लिए 29 से 31 मई तक एसएम कॉलेज में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक पंजीयन किया जायेगा.
शिविर में कैरियर काउंसेलिंग, सूचना का अधिकार, सेवा का अधिकार, नारी स्वास्थ्य, सामाजिक दायित्व, महिला सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण, कानूनी ज्ञान, चिकित्सक व कानूनविद का व्याख्यान आयोजित किया जायेगा. सामाजिक, व्यावहारिक व पत्रकारिता की जानकारी भी दी जायेगी.कार्यक्रम संचालन की जिम्मेवारी परिषद की एसएम कॉलेज अध्यक्ष सुरभि पांडेय, नेहा कुमारी व एकता शर्मा को सौंपी गयी है.