भागलपुर: छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ता मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा से मिले. कार्यकर्ताओं ने कहा कि निर्धारित समय पर परीक्षा नियंत्रक डॉ मधुसूदन झा को क्यों नहीं हटाया गया.
समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने बताया कि कुलपति ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति के लिए प्राचार्यो को पत्र लिखा जा रहा है. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि दो दिन के अंदर परीक्षा नियंत्रक नहीं बदले गये, तो अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी जायेगी.
पेंडिंग रिजल्ट, रिजल्ट तैयार करनेवाली निजी एजेंसी, कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के मसले पर भी चर्चा की गयी. मौके पर अंशदेव निराला, शिशिर रंजन, अजय कुमार, बमबम यादव, गिरीश झा, अमित छोटू, पिंटू खेतान, प्रियांशु, गोपाल कुमार सिंह, प्रेम कुमार, रामप्रवेश यादव, विवेक कुमार, मंजीत कुमार आदि मौजूद थे.