28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ मांगेगी, तो देंगे घोटाले का दस्तावेज

भागलपुर: भ्रष्टाचार में लिप्त बिहार की सत्ता सुख से वंचित राजद ने अब भ्रष्टाचार को ही सियासी हथियार बनाकर भाजपा-जदयू गठबंधन पर वार किया है. सृजन घोटाला पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को घेरने के लिए राजद ने पूरी तैयारी से सैंडिंस ग्राउंड के मैदान में कूदा. तीन घंटे में नेता विपक्ष […]

भागलपुर: भ्रष्टाचार में लिप्त बिहार की सत्ता सुख से वंचित राजद ने अब भ्रष्टाचार को ही सियासी हथियार बनाकर भाजपा-जदयू गठबंधन पर वार किया है. सृजन घोटाला पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को घेरने के लिए राजद ने पूरी तैयारी से सैंडिंस ग्राउंड के मैदान में कूदा.

तीन घंटे में नेता विपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सृजन की पोल खोल कर रख दी. सृजन के दुर्जन के विसर्जन का आह्वान करते हुए राजद ने तो सीबीआई को ऑफर भी कर दिया कि अगर उन्हें जरूरत है, तो घोटाले से संबंधित दस्तावेज वह उपलब्ध करा सकते हैं. बशर्ते की घोटाले की निष्पक्ष जांच हो. सृजन घोटाले पर सियासी संग्राम के लिएराजद के द्वारा गीत भी तैयार करवाया गया है. बकायदा मंच से इस गीत को बजाया भी गया.

मोदी का रथ रोकेंगे लालू
सृजन घोटाले पर हमले के दौरान राजद नेताओं ने लालू प्रसाद को सशक्त विपक्षी लीडर के तौर पर पेश किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि आडवाणी का रथ रोकने वाले अब मोदी के रथ को भी रोकेंगे. नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर लालू को फंसाने की साजिश रची है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता सुनाते हुए कहा कि लालू यादव के साथ नीतीश कुमार ने षड़यंत्र किया. उन्होंने कहा कि लालू ही भाजपा को चुनौती दे रहे हैं और आगे भी देंगे. इसलिए सारी एजेंसी लालू परिवार के पीछे पड़ी हैं. जय प्रकाश यादव ने भी कहा कि भाजपा को भगाने के लिए लालू ही सशक्त विपक्षी चेहरा हैं.
निजी संपर्कों पर भी लालू ने कसे तंज : राजद की ‘सृजन के दुर्जनों की विसर्जन’ महासभा में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद और अन्य नेताओं ने अाक्रोश के साथ कुछ ऐसे भी राजनीतिक आरोप लगाये, जिन्हें सियासी शुचिता के विपरीत माना जा रहा है. लालू ने तो सीएम नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए उनके व्यक्तिगत संपर्कों को भी अपने भाषण में घसीटने की कोशिश की. यही नहीं भाजपा के कुछ बड़े नेताओं का भी नाम लेकर उन पर गंभीर आरोप लगाये गये.
तेजस्वी जरूर सीएम बनेगा : लालू ने तेजस्वी के सीएम बनने की भी भविष्यवाणी की और कहा कि वह एक दिन मुख्यमंत्री बन कर रहेगा, लेकिन नीतीश की मर्जी से नहीं, जनता के समर्थन से. लालू ने कहा कि मुझे 20-25 वर्षों से मुकदमा लड़ने की आदत है. ये लोग मुझे डरा नहीं पाये, तो अब मेरे बच्चों के पीछे पड़ गये हैं. लालू कभी डरने वाला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें