सबौर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सबौर थाना के सरधो एवं जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर में संवाद गोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया. सरधो में गोष्ठी की अध्यक्षता सबौर थाना ध्यक्ष राजीव कुमार कर रहे थे. इसमें ग्रामीणों ने पथों पर मवेशियों को बांधने से हो रही परेशानी की बात उठायी. इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि पथ चलने के लिए बना है,
पशु बांधने के लिए नहीं. अब से कोई ग्रामीण पथों पर पशु नहीं बांधेगा. इस पर सभी उपस्थित ग्रामीण सहमत हो गये. वरिष्ठ नागरिकों की समस्या सुनने के लिए अलग से सेल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पंचायत की मुखिया माला देवी, सरपंच मंगल ठाकुर, कुलदीप सिंह, शंकर झा, पंकज सिंह, बाल्मिकी झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. उधर जीरोमाइल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने गोपालपुर में गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निष्पादन किया. इस अवसर पर मुखिया मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.